Home » Corona Virus » CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित

CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित

चण्डीगढ़। CBSE द्वारा आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। CBSE द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है।

98.8 प्रतिशत अंकों के साथ वृंदा गुप्ता ने किया भवन विद्यालय में टॉप

चण्डीगढ़ के ‘भवन विद्यालय स्कूल’ की 10वीं कक्षा की छात्रा वृंदा गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। वृंदा गुप्ता ने अंग्रजी में 96, साइंस में 98 अंक हासिल किए जबकि सोशल साइंस, संस्कृत, मैथ्स में पुरे-पुरे 100 अंक हासिल किए।

वृंदा गुप्ता के माता- पिता दोनों ही CA  है और अपनी बेटी के परिणामों से बेहद खुश है। उनका कहना है कि आगे की कक्षा के लिए उनकी बेटी अपनी पसंद से किसी स्ट्रीम में जाने की पूरी स्वतंत्र है ताकि वह अपनी पसंद से अपना भविष्य चुन सके।

10वीं के छात्रों रिजल्ट रहा काफी अच्छा

पंचकुला के ‘द ब्रिटिश स्कूल सेक्टर-12’ के दसवीं कक्षा के सुकरित जिंदल ने 98.2% स्कोर किया और स्कूल में टॉप किया। उन्होंने मैथ्स में 100% और इंग्लिश में 97%, सोशल साइंस 96%, फ्रेंच 99%, साइंस 99% में उत्तीर्ण किया है। सुकरित जिंदल 11वीं में नॉन मेडिकल स्ट्रीम से जुड़ना चाहते हैं और भविष्य में इंजीनियरिंग में आगे बढ़ना चाहते हैं।

पंचकुला के सेंट सोल्जर्स स्कूल सेक्टर-16,  छात्रों ने दसवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा, 2020 में एक बार फिर असाधारण प्रदर्शन किया है। राघव गुप्ता 98% अंकों के साथ स्कूल के टॉपर के रूप में उभरे हैं। 31% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 60% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। गणित में नौ छात्रों ने एकदम सही 100 अंक बनाए। एक छात्र ने आईटी में एक आदर्श 100 स्कोर किया।

स्कूल ने 82.3% की औसत कक्षा के साथ अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रबंधक, सुश्री नीरा सिंह और प्रधानाचार्य, श्री रंजन कुमार ने छात्रों और शिक्षकों को उनके सराहनीय प्रदर्शन और शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in व results.nic.in  है। इस साइट पर जाकर होम पेज पर 10वीं कक्षा का लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलने पर अपना नाम, रोल नंबर आदि डिटेल डालने पर बच्चे अपना रिजल्ट देख सकते है।

10वीं के छात्रों में अपना रिजल्ट जानने की काफी उत्सुकता थी। इस बार 10वीं कक्षा के छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 18 लाख 85885 बच्चे रजिस्टर्ड हुए थे, लेकिन इनमें से 18 लाख 73015 बच्चों ने परीक्षा दी। इनमें से 17 लाख 13121 बच्चे यानि 91.46% बच्चे पास हुए हैं।

इस साल कोरोना महामारी के कारण बच्चों के स्कूल काफी लम्बे समय से बंद है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है हालांकि अध्यापकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लालेस दी जा रही है।