चण्डीगढ़। CBSE द्वारा बुधवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। ट्राईसिटी में इस साल 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है।इस बार लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से काफी अच्छा रहा।
‘भवन विद्यालय’ के 5 छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल करके ट्राईसिटी में टॉप किया। टॉप करने वाली छात्राओं में अस्मिता सेन गुप्ता, भुवी कांसल, गरिमा, पर्व अग्रवाल और राश्लीन कौर दुआ शामिल हैं।
ट्राईसिटी में टॉप करने वालें छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर करने के साथ छात्रों को दिए स्टडी टिप्स
ट्राईसिटी में इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन पंचकूला के सेक्टर-15 के ‘भवन विद्यालय’ का रहा। ट्राईसिटी में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाले पर्व अग्रवाल ने बताया कि वह ITI मुबंई से कंप्यूटर साइंस करना चाहते है। परीक्षा के अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हर रोज कई घंटों तक लगातार पढ़ाई करने के साथ-साथ पर्व अग्रवाल ने टीवी व मोबाईल से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। पर्व अग्रवाल की महनत की बदौलत ही उसने मैथ्स, आईटी, संस्कृत व सोशल साइंस में पूरे 100 अंक हासिल किए व अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए।
वहीं भवन विद्यालय से ही टॉप करने वाली दूसरी छात्रा अस्मिता सेन गुप्ता के पिता एक प्राईवेट कंपनी के मैनेजर है वहीं माता स्कूल में अध्यापक है। अस्मिता सेन गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए वह हर रोज 6-7 घंटे तक लगातार पढ़ाई करती थी क्योंकि उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। जिसके लिए वह UPSC की तैयारी करना चाहती है ताकि वह IAS अफसर बनकर देश की सेवा कर सके। अस्मिता सेन गुप्ता ने मैथ्स, आईटी व संस्कृत में पूरे 100 अंक हासिल किए वहीं सोशल साइंस में 99 और अंग्रेजी में 96 अंक हासिल किए।
भूवी कांसल देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होना चाहती है। वह मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। 10वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए वह रोजाना 6-7 घंटे तक लगातारा पढ़ाई में मेहनत करती थी। जिसकी बदौलत वह स्कूल के रिजल्ट में टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल हुई। भूवी कांसल ने मैथ्स और आईटी में 100 , साइंस में 97 , अंग्रेजी में 99, सोशल साइंस में 99 अंक हासिल किए।
छात्रा गरिमा के परिवार में भी बेटी का रिजल्ट अच्छा आने के बाद उत्सव जैसा महौल है। गरिमा ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए । गरिमा के आईटी व मैथ्स में 100 अंक, अंग्रेजी में 99, हिंदी में 97 व साइंस में 99 अंक प्राप्त किए। गरिमा भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है। वह पढ़ाई में मेहनत करने के साथ-साथ बास्केटबाल व बैडमिंटन खेलना पसंद रखती है।
वहीं ट्राईसिटी की पांचवी टॉपर राश्लीन कौर दुआ के परिवार में भी रिजल्ट के बाद खुशी का माहौल है। राश्लीन कौर ने कहा कि वह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में लॉ से ग्रेजुएशन करना चाहती है। उन्हें बैडमिंटन खेलने का शौंक है। उनके पिता जी कंवलजीत सिंह फार्मास्युटिकल कंपनी में मैनेजर है वहीं माता ट्यूशन पढ़ती है। बेटी के रिजल्ट से उन्हें उस पर गर्व है। वहीं राश्लीन कौर का कहना है कि किसी भी टॉपिक का कांसेप्ट अच्छे तरीके से पढ़ा जाना चाहिए ताकि आप टॉपिक को अच्छी तरह से समझ सकें।
ट्राईसिटी में सेकिंड पॉजिशिन पर आने वाले छात्रों ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
भवन विद्यालय सेक्टर-27 की छात्रा वृंदा गुप्ता ने परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वृंदा का कहना है कि वह अपने रिजल्ट से काफी खुश है। वह रोज 4-5 घंटे लगातार पढ़ाई में मेहनत किया करती थी। जिस कारण उसने परिक्षा में इतना अच्दा स्कोर किया। भविष्य के बारे में बताते हुए वृंदा गुप्ता ने कहा कि वह भी अपने माता-पिता की ही तरह CA बनना चाहती है। वृंदा ने अभी से इसके लिए मेहनत भी करनी शुरू कर दी है। वहीं वृंदा गुप्ता के माता-पिता दोनों ही पेशे से CA है।
उनका कहना है कि वह अपनी बेटी के रिजल्ट से काफी खुश है और वह भविष्य में अपनी पसंद के करियर में आगे बढऩे के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। मैथ, सोशल साइंस, संस्कृत में 100 में से 100 अंक आए हैं। अंग्रेजी में 96 व साइंस में 98 अंक मिले हैं। उसे लिखना व पेंटिंग करना पसंद है। वह एक ब्लॉग भी चलाती हैं, जिसमें कविताएं व कहानियां लिखती हैं। आईसीएआई नेशनल क्विज प्रतियोगिता में उन्होंने एक हजार का पुरस्कार जीता है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि वह जितने देर भी पढ़ें लेकिन मन लगाकर पढ़ें।
शगुन ठाकुर सेक्टर-7 के डीसी मॉडल स्क्ूल की छात्रा है। शगुन ने ट्राईसिटी में दूसरे नंबर पर आई है। वह अपने रिजल्ट से बेहद खुश नजर आई। वह भविष्य में नॉन मेडिकल स्ट्रीम चुनना चाहती है ताकि व सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सके। शगुन ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है। जिसकी बदौलत उन्हों 98 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
ट्राईसिटी में तीसरे नंबर पर आने वाले छात्र
भवन विद्यालय सेक्टर-15 की छात्रा मानसी लाखलान ट्राईसिटी में तीसरे नंबर पर आई है। मानसी लाखलान 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। मानसी 11वीं मे मेडिकल स्ट्रीम लेना चाहती है। ताकि वह हार्ट सम्बधी बीमारियों की डॉक्टर बन सके।
‘केवीडीएवी सेक्टर- 7’ के गुरजोत ने बताया कि उसने सारा सिलेब्स दिसंबर में ही कवर कर लिया था। जिसके बाद से ही उसे हर रोज 1 घंटे रिवीजन करनी शुरू कर दी थी।
वहीं ‘नवोदय विद्यालय सेक्टर-25’ की स्नेहा रानी ने का कि मेरा सपना अंतरिक्ष में जाने का है क्योंकि मैं भारत की तरक्की में अपना योगदान देना चाहती हूं। स्नेहा के पिता प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते है।
वर्षा चैटर्जी ने भी 98.6 अंकों के साथ तीरसा स्थान हासिल किया। वह जीरकपुर के ‘दीक्षांत ग्लोबल स्कूल’ की छात्रा है। वर्षा ने कहा कि उसने स्कूल में टॉप करने के टारगेट बनाकर मेहनत करनी शुरू की थी लेकिन वह ट्राईसिटी में भी टॉप किया। जिससे वह काफी खुश है।
‘विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38’ की स्टूडेंट आशिमा ने का कि पैं हर रोज सुबह अपना शेड्यूल बनाती थी और उसी हिसाब से पढ़ाई करती थी। वह फेंसिंग के फिल्ड में नेशनल खेल चुकी है।
वहीं सेक्टर-11 ‘चमन लाल डीएवी स्कूल’ के छात्र शिवांश ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। शिवांस ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई का पूरा शैड्यूल प्लान करने की बाद उसी हिसाब से पढ़ाई की। वह कई घंटों तक लगातार पढ़ते थे ताकि अच्छे अंक हासिल कर सके।
पंचकूला सेक्टर-15 के ‘भवन विद्यालय’ के अनिमेश ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल किए है। वह भविष्य में कंप्यूटर सांइस में अपना करियर बनाना चाहते है। अनिमेश ने अच्छे अंक हासिल करने के लिए सोशल मीडियों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया था। अनिमेश के पिता बीएसएनएल का कार्यरत है और माता अध्यापक है।