Home » PassengerTrain » पंचकूला में कोरोना से 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पंचकूला में कोरोना से 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पंचकूला। सेक्टर-6 के प्राईवेट हॉस्पिटल में चंडीगढ़ के कोरोना संक्रमित 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। संक्रमित बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी, वह ICU में एडमिट था। 78 साल के मरीज मदन लाल दो दिन पहले ही काफी ज्यादा खराब हालत होने पर किया गया था एडमिट।

मदन लाल को कोविड इमरजेंसी में ही एडमिट किया गया था, जहां उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेज दिए गए थे। इसके बाद जब उनकी तबियत खराब हुई तो मंगलवार रात करीब 10 बजे के बाद कोविड ICU में शिफ्ट किया गया था।

Read More: चण्डीगढ़ में नहीं लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

लेकिन मदन लाल की तबियत खराब होती चली गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी डेड बाॅडी को चंडीगढ़ ले जाया गया और चंडीगढ़ सेक्टर-25  में कोविड नाॅर्म के तहत करीब संस्कार किया गया।

मृतक की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर-19 निवासी 78 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है, जिनका इलाज पंचकूला के सिविल अस्पताल में चल रहा था। उन्हें तीन दिन पहले ही वहां गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था। वह क्रॉनिक हार्ट डिजीज के मरीज थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Note: Picture is just for representative purpose.