Home » PassengerTrain » सेक्टर-17 सब्जि मंडी में आढ़ती मिला कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर-17 सब्जि मंडी में आढ़ती मिला कोरोना पॉजिटिव

चण्डीगढ़। सेक्टर-17 में अस्थाई तौर पर बनाई गई मंडी में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद सेक्टर-17 मंडी में सनसनी फैल गई। मंडी में हर समय भीड़ रहती है, जिस कारण आढ़ती के सम्पर्क में कई लोगों आने की खतरा बना हुआ है। फिलहाल आढ़ती के साथ काम करने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है लेकिन ये चेन काफी बड़ी होने का खतरा बना हुआ।

प्रशासन द्वारा मंडी को लेकर बरती जा रही लापरवाही

कुछ समय पहले सेक्टर-26 मंडी को सेक्टर-17 में अस्थाई तौर पर शिफ्ट कर दिया गया था ताकि लोगों तक सब्जि पहुंचाने में सुविधा मिल सके। इस मंडी को अस्थाई तौर पर ही सेक्टर-17 में शिफ्ट किया गया था इसलिए इसे वापिस सेक्टर-26 या फिर सेक्टर-39 में बनाई जा रही नई सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाना था। जिस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Read More: PU में अब नहीं होगी फाइनल ईयर की परीक्षा

साथ ही मंडी में कोरोना से सावधानी को लेकर किसी भी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। लोग यहां अपनी मर्जी से हर रोज़ भीड़ जमा किए रहते है , बिना पास के लोग अंदर आते-जाते रहते है। साथ ही फड़ी वाले यहां पर फडिय़ां लगाकर सब्जियां बेचते रहते है, जिन पर किसी तरह की कोई रोक टोक नहीं है।

अगर इसी तरह चलता रहा तो यहां आने वाले लोगों के लिए कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि अब आढ़ती के पॉजिटिव आने के बाद यहां मंडी में लोगों की एंट्री को बंद करने की कोशिश की जा रही है जिसमें ज्यादा पुलिसकर्मियों को भी यहां पर लगाया गया है और दूसरा बिना पास के लोगों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।