चण्डीगढ़। बुधवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर द्वारा अधिकारियों संग हुई बैठक में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाए जाने का फैसला लिया गया। प्रशासक ने वीकेंड कर्फ्यू न लगाने का फैसला लिया लेकिन कोरोना के प्रति पूरी सतर्कता बरतने का आदेश दिया। लोगों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग को और तेज किया जाएगा।
प्रशासक ने किसी भी तरह की प्रेस कांफ्रेंस पर पूरी तरह से रोक लगा दी। साथ ही शहर में किसी भी तरह के राजनीतिक पार्टियों के आयोजन करने को ना करने का आग्रह किया है । प्रशासक ने मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय सतर्कता बरतने को कहा ।
Read More: CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट किया घोषित
अब शहर में जहां कही भी लोगों की लोगों की भीड़ नजर आई या फिर किसी भी तरह के आयोजन बिना परमिशन के करने की खबर मिली तो तुरंत FIR दर्ज की जाएगी। साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। शहर में लिए जाएंगे रैंडम सैंपल। मार्केट और घनी आबादी वाले इलाकों में रोजाना सैनिटाइजेशन के भी आदेश दिए।