Home » Videos » मोहाली में कोरोना संक्रमितों को घर में किया जाएगा आइसोलेट

मोहाली में कोरोना संक्रमितों को घर में किया जाएगा आइसोलेट

मोहाली। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अब एक अहम फैसला किया गया है। जिसके अनुसार अब कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा सकता है। हॉस्पिटल के अलावा संक्रमितों को होटल्स में भी आइसोलेट करने की सुविधा की गई है।

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हॉस्पिटल में सिर्फ गंभीर लोगों को ही रखा जा सके ताकि उनकी ज्यादा अच्छे से देखभाल की जा सके। वहीं जिन कोरोना मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेट किया जा सकता है।

किन कोरोना मरीजों की किया जा सकता है घर पर आइसोलेट?

प्रशासन द्वारा मरीजों को घर पर आइसोलेट करने का फैसला तो लिया गया है लेकिन हर मरीज को घर पर आइसोलेट नहीं किया जा सकेगा। इसीलिए हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेड व अन्य सभी सुविधा की पूरी व्यवस्था है।

घर पर सिर्फ उन्हीं मरींजों को आइसोलेट किया जा सकेगा। जिनके घर पर मरीज के लिए अगल से कमरा व बाथरूम आदि जैसी सुविधाए उपलब्ध हो सके ताकि वह मरीज घर के किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आए और परिवार के अन्य लोगों के लिए कोरोना का खतरा पैदा न हो सके।

साथ ही आइसोलेट किए गए मरीज के पास हर समय कोई व्यक्ति उसकी देखभाल के लिए मौजूद होना चाहिए ताकि मरीज को किसी तरह की काई परेशानी न हो। यदि ये सब सुविधाएं कोरोना मरीज को घर पर मिल पाएगी तो वह मरीज हॉपिस्टल की परमिशन लेकर घर पर रह सकता है।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीज का चेकअप करने के बाद जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर ही होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी। घरों में रहने वाले मरीज प्राइवेट-सरकारी मंजूरशुदा अस्पतालों से भी अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए अस्पतालों का भी निरधान कर दिया गया है।