चण्डीगढ़। शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों के 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों को कंपार्टमेंट की परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन द्वारा ये साफ तौर पर कहा है कि जिन बच्चों की 9वीं व 11वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आई उन्हें अवश्य ही परीक्षा देनी होगी। इसलिए सभी छात्र घर पर रहकर अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें।
हालांकि परीक्षा कब होगी शिक्षा विभाग द्वारा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन बिना परीक्षा के कंपार्टमेंट वाले छात्रों के बोर्ड की कक्षा यानि 10वीं और 12वीं में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
छात्रों की कंपार्टमेंट की अच्छी तैयारी करवाने के लिए उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा जी जाएगी ताकि वह परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें। इस बार शिक्षा विभाग ने 20 अप्रैल को 9वीं और 11वीं की परीक्षा का नतीजा घोषित किया। कोरोना वायरस के चलते किसी भी स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया गया और सभी को 30-30 नंबर ग्रेस मार्क्स के रूप में दिए गए थे। इसके बावजूद 9वीं कक्षा में 4000 के करीब स्टूडेंट्स और 11वीं क्लास में 550 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है।