Home » Others » नियमों का पालन नहीं किया तो लग सकता है कर्फ्यू

नियमों का पालन नहीं किया तो लग सकता है कर्फ्यू

चण्डीगढ़। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शहर व आसपास के इलाकों से शहर में आने वाले लोग नियमों का पालन नहीं करेंगें तो फिर से कर्फ्यू लगाया जाएगा।

शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिससे प्रशासन कडे़ कदम उठाने पर मजबूर हो सकता है क्योंकि शहर को अनलाॅक लोगों को सुविधा देने के लिए किया गया था। जिसके साथ ही प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों को सकर्तका बरतने को कहा जा रहा है लेकिन लोग प्रशासन द्वारा बनाए नियमों की अवहेलना करने नजर आ रहें है।

शहर को अनलाॅक किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा यह कहा गया था कि केवल कामकाजी लोग ही या फिर जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे लेकिन लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहें है। साथ ही बहुत से लोग अभी भी बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे है।

हालांकि प्रशासन द्वारा सकती दिखाते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान करने का आदेश भी दिया गया है और हर रोज चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं जिससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

जुलाई माह में कोरोना के मरीजों की संख्या में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ है। जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जुलाई माह के केवल 17 दिनों मे 220 मामले सामने आए है। जिससे शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 660 तक पहुंच चुकी है। यदि इसी तहर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो शहरवासियों के लिए मुसिबत बढ़ सकती है।