चण्डीगढ़। सोमवार को शहर के PGI, सूद धर्मशाला व धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज से कुल 30 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे डॉक्टरों व मरीजों को राहत महसूस हुई।
वहीं सोमवार को फिर से शहर में अलग-अलग स्थानों से 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आए। कोरोना का हॉट स्पाट रही बापूधाम कालोनी में अब रुक रुक कर मामले सामने आ रहे हैं।डड्डूमाजरा निवासी 29 साल का पुरुष, सेक्टर-45 निवासी 70 साल का पुरुष, धनास के एक ही परिवार के 17 साल के किशोर समेत 25 और 53 साल के दो पुरुष, सेक्टर-29 में 55 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-22 में 29 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं दड़वा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों 35 साल की महिला, 35 वर्षीय पुरुष और 4 साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि सेक्टर-7 में 25 साल की युवती, दड़वा में 25 साल के युवक और 12 साल के किशोर, सेक्टर-61 में 40 साल के पुरुष, मनीमाजरा में 36 साल के पुरुष और 67 साल की वृद्धा, सेक्टर-49 में 48 साल के पुरुष, सेक्टर-63 में 23 साल की महिला, सेक्टर-40 में 65 साल के पुरुष और बापूधाम में 45 साल की महिला कोरोना की चपेट में आए हैं। PGI और GMCH-32 में संक्रमितों को भर्ती किया गया है।
GMSH-16 में 57 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शहर में इस समय 207 एक्टिव मरीज इन अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 20 नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 739 हो गई है। कोरोना से शहर में अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है।