मोहाली। एक बार फिर मोहाली में ATM से 8 लाख 48 हजार रुपये की लूट की गई। चोरों द्वारा गैस कटर द्वारा ATM का शटर काटकर घटना का अंजाम दिया। वारदात मोहाली जिले के अधीन पड़ते गांव घडुंआ की है। जहां शनिवार रात चोरों ने बड़ी ही चालाकी से ATM पर अपना हाथ साफ किया।
लूटेरे ने पहले वहां घूमने वाले स्ट्रे डोग्स को कुछ खाने की किसी चीज में कुछ मिलाकर दिया जिससे कुत्ते बेहोश हो जाए और उन पर भौंके नहीं। फिर गैस कटर से ATM का शटर कारण एटीएम से करीब साढ़े 8 लाख रूपये निकालकर फरार हो गए।
सुबह के करीब 6 बजे पुलिस को ATM में लूट की सूचना मिली। जिसके बाद ही DSP, खरड़ पाल सिंह, चौकी इंचार्ज कैलाश बहादुर टीम सहित मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो चोरों ने पहले ATM व आसपास के इलाकों की अच्छी तरह से रैकी कि ताकि वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सके।
लुटेरों को पता था कि रात के समय ATM में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता। वहीं ATM में लगा सायरन भी काम नहीं करता। मौके पर जांच के लिए पहुंचे बैंक के सीनियर चीफ मैनेजर अनिल बाली ने बताया कि शनिवार शाम को ATM में 9 लाख रुपए लोड किए गए थे। जांच करने पर पता चला है कि लुटेरे ATM मशीन से 8 लाख 48 हजार रुपए लूटकर फरार हुए हैं।