चण्डीगढ़। शहर में अब यदि कोई भी वाहन नो पार्किंग ज़ोन में खड़ा दिखाई दिया तो ट्रफिक पुलिस ही नहीं बल्कि नगर निगम द्वारा भी उसका चालान काटा जाएगा। शुक्रवार को हुई कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
Read More: शहर में चलेगी 100 इलेक्ट्रिक साइकिल
जिसके अनुसार यदि किसी भी तरह का वाहन यदि पार्किंग एरिया के बारह किसी अन्य जगह यानि सडक़ किनारे, रोड बर्म या नो पार्किंग ज़ोन में खड़ा होगा तो नगर निगम द्वारा उसका चालान काटा जाएगा। नगर निगम इन वाहनों को जब्त नहीं करेगा बल्कि इन वाहनों के टायरों पर क्लंप लगागर उस चालान की रसीद चिपका देगा।
यह अभियान अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। अतिक्रमण हटाओ दस्ते को चालान काटने की जिम्मेदारी दी जाएगी। नगर निगम नो पार्किंग में पार्क किए गए दोपहिया वाहन का 700, चार पहिया का 1500 और कर्मिशियल वाहन का 3500 रुपये जुर्माना वसूलेगा। इस समय शहर में पेड पार्किंगों की संख्या बढ़ाकर 89 कर दी गई है।
शरहवासियों ने निगम के इस फैसले पर विरोध जताया है क्योंकि उनका कहना है कि ये तो सरासर आम पब्लिक को परेशान करने वाली बात है। लोगों का कहना है कि इस फैलसे से सिर्फ पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों का और नगर निगम फायदा होगा।