Home » PassengerTrain » फेक WhatsApp मैसेज से पंचकूला मे मचा हडकंप

फेक WhatsApp मैसेज से पंचकूला मे मचा हडकंप

पंचकूला। WhatsApp पर कल से एक मैसेज वायरल की जा रही है। जिसमें ये बताया जा रहा है कि पंचकूला सेक्टर-9 की मेन मार्केट की 3 बड़ी दुकानों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद शहर में सनसनी फैली हुई थी।
पंचकूला सेक्टर-9 की ‘गर्ग किचन कलेक्शन’, ‘बाला जी किरयाना स्टोर’ और ‘चिल्ली चाट्स’ नाम की तीन दुकानों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की न्यूज को WhatsApp पर डाला गया। जिससे ये न्यूज कुछ ही देर मे वायरल हो गई।

लेकिन पंचकूला सेक्टर-9 की मार्किट के प्रधान सुरेंद्र बंसल का कहना है कि यह सरासर अफवाह है। सुरेंद्र बंसल का कहना है कि सेक्टर-9 की मार्केट की किसी भी दुकान में कोरोना का कोई मामला नहीं पाया गया है। जबकि जिन तीन दुकानों को नाम WhatsApp पर वायरल किया जा रहा है वह दुकाने खुली हुई है और वहां ग्राहक भी आ रहे है लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने की अफवाह के बाद इन तीनों दुकानों की बिक्री कम हो गई है क्योंकि लोगों ने डर की वजह से इन तीनों दुकानों पर आना बंद कर दिया है।

प्रधान सुरेंद्र बंसल ने कहा कि यह किसी की जानबूझकर की गई साजि़श है ताकि इन तीनों दुकानों में आ रहे ग्राहक कोरोना के डर के कारण यहां आना बंद कर दें। वहीं प्रधान ने कहा कि उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी है ताकि यह गल्त अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाही की जा सके।

वहीं श्री बाला किरयाना दुकान के मालिक ने बताया कि इस अफवाह के वायरल होने के बाद सुबह 5 बजे से ही उनके पास लोगों के फोन आने शुरू हो गए थे। उन्होने बताया कि ये सरासर अफवाह है।  वह और उनका पूरा परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है और उनकी दुकान में काम करने वाले सभी व्यक्ति भी पूरी तरह से स्वस्थ है।

मार्किट के प्रधान व तीनों दुकानों के मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही दुकानों की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इस अफवाह के कारण सुबह से उनकी दुकानों पर डर की वजह से ग्राहकों का आना बंद हो गया है। जिससे उनकी कमाई पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।