पंचकूला। ITBP के 5 जवानों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। ITBP कैंप से लगतार कई कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कैंप को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सोमवार को शहर में कोरोना के कुल 31 मामले सामने आए। शहर में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाए जाने की यह पहली घटना।
पंचकूला सेक्टर-9 में 32 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-16 में 50 वर्षीय महिला, सेक्टर-20 में 15 वर्षीय किशोर व 42 वर्षीय महिला, सेक्टर-10 में 27 वर्षीय युवक, सेक्टर-8 में 50 वर्षीय महिला, औद्योगिक क्षेत्र फेज़-1 स्थित आशियाना कॉम्प्लेक्स में 30 वर्षीय युवक व 18 वर्षीय किशोर, बरवाला में 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, 37 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय किशोर, 13 वर्षीय बच्ची, 32 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बच्ची, 18 वर्षीय किशोर, नग्गल में 39 वर्षीय व्यक्ति, मौली में 45 वर्षीय महिला, टिपरा में 20 वर्षीय युवती, जसपुर में 398 वर्षीय व्यक्ति, तोडा में 40 वर्षीय महिला शामिल है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।
शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे पंचकूला वासियों के मन में कोरोना को लेकर खौफ पैदा हो गया है। इस समय शरह में संक्रमितों को आंकड़ा 360 तक पहुंच गया है। हांलाकि इनमें से 280 मरीज पंचकूला है बाकी 80 मरीज दूसरें राज्यों से यहां इलाज कराने आए है। ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।