चण्डीगढ़। कोरोना वायरस महामारी के कारण शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जो कि रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक लागू किया गया है। कर्फ्यू नियम अनुसान इस दौरान किसी को भी शहर की सड़कों पर घूमने की परमिशन नहीं है। यदि किसी को जरूरी काम से बाहर जाना भी पड़ता है तो इसके लिए उसे पहले परमिशन लेना जरूरी है।
रात के समय शहर में जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कोई नियमों का उल्लंघन न कर सके लेकिन फिर भी शहर की सड़कों पर लोग वाहन लेकर घूमते दिखाई देते है। पुलिस के पूछने पर वह बहाने लगाना शुरू कर देते है।
परंतु लोगों की इस लापरवाही और नियम उल्लंघन की वजह से ही शहर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों को सुधारने के लिए स्पैशल ड्राईव चलाई है। जिसके तहत नाईट कर्फ्यू नियम तोड़ने वालों को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक 777 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर भी चालान किया जा रहा है। अब तक पुलिस द्वारा 4,661 चालान किए जा चुके है। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। अब तक पुलिस द्वारा चालान के कुल 23 लाख 30 हजार रुपये फाइन किए जा चुके है।