Home » Videos » 1 अगस्त से नर्सिंग स्टाफ ने नाइट ड्यूटी ना करने की दी चेतावनी

1 अगस्त से नर्सिंग स्टाफ ने नाइट ड्यूटी ना करने की दी चेतावनी

पंचकूला। 11 जुलाई को सेक्टर-6 में स्थित के नागरिक हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिसकी एक वीडियों जिसमें स्टाफ की नर्सें मिलकर डॉक्टर को मारती हुई नजर आई थी, ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया था।

नर्स द्वारा डॉक्टर की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। नर्सिंग वेल्फेयर का कहा है की हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा डॉक्टर के खिलाफ एक कमेटी गठित की गई थी। परंतु कमेटी द्वारा कोई खास रिपोर्ट तैयार ने करने और कार्रवाही में ढील बरतने के कारण नर्सिंग वेल्फेयर नाखुश है।

नर्सों का शिकायत है कि इस जांच कमेटी मे केवल डॉक्टर ही शामिल है। जिन्होंने रिपोर्ट में डॉक्टर का पक्ष लिया है। नर्सिंग वेल्फेयर की मांग है कि जांच कमेटी की टीम में कोई भी डॉक्टर नहीं होना चाहिए। इसलिए दोबार नई जांच कमेटी बनाई जाए।

जिसके बाद नर्सिंग वेल्फेयर एसोसिएशन ने कमेटी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 जुलाई तक नई कमेटी का गठन कर जांच आरंभ नहीं की गई तो 1 अगस्त से स्टाफ नर्स रात की ड्यूटी का बहिष्कार करेंगी।