चण्डीगढ़। कोरोना का प्रकोप पर शहर में स्वास्थ्य कर्मियों के सिर पर भी मंडराने लगा है। मंगलवार को चण्डीगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए। जिनमें PGI के रेजिडेंट डॉक्टर व 5 नर्सिंग ऑफिसर इसकी चपेट में आ गए। इनमें सेक्टर-9 निवासी 28 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर व पांच नर्सिंग ऑफिसर शामिल हैं, जिनमें दो 25 वर्ष के जबकि तीन 22, 24 और 26 वर्ष की हैं, जो सेक्टर-15 में एक ही मकान में रहती हैं।
वहीं GMCH-32 की 25 वर्षीय स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य टीम की माने तो मेडिकल स्टाफ में कोरोना दूसरे राज्यों से अन्य हॉस्पिटल से रेफर कीए मरीजों के कारण फैल रहा है क्योंकि मरीज की रेफर रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव होती है। जिस कारण PGI डॉक्टर्स भी कोरोना की जांच किए बिना मरीज की अन्य बीमारी के इलाज में लग जाते है। जबकि कई बार इलाज के दौरान मरीज का कोरोना पॉजिटिव टेस्ट कराने पर उसकी रिर्पोट पॉजिटिव पाई गई है। पहले भी ऐसी घटना के बाद PGI के कई डॉक्टर्स को क्वारंटाइन होना पड़ा था।
वहीं शहर के अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 45 वर्षीय महिला और 66 साल की महिला शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-41 में एक ही परिवार 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 11 व डेढ़ साल की बच्ची, 66 साल की महिला, 32 वर्षीय युवती शामिल है। सेक्टर-9 के 72 साल के वृद्ध में कोरोना की पुष्टि हुई है।
परिवार के संपर्क में आने के कारण ही यह सभी संक्रमित हुए। शहर में अब कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 751 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर चंडीगढ़ में 221 हो गई है