Home » Others » चंडीगढ़ में कोरोना से 61 वर्षीय महिला की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना से 61 वर्षीय महिला की मौत

चण्डीगढ़। बुधवार को शहर में कोरोना के कारण एक 61 वर्षीय बुर्जुग महिला की मौत हो गई जबकि 29 नए मामले सामने आए। कोरोना से मरने वाली वृद्ध महिला मौलीजागरां के विकास नगर की रहले वाली है। वह पंचकूला के सेक्टर-21 के अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में एडमिट थी। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला को कोरोना के अलावा भी शुगर, उच्च रक्तचाप जैसी कई बिमारियां थी।

सेक्टर-9 की 71 साल की बुजुर्ग, सेक्टर-18 की 24 साल की युवती, जीएमसीएच-32 की 30 साल की नर्सिंग ऑफिसर, मौलीजागरां निवासी नौ साल का बच्चा, रामदरबार में रहने वाली जीएमसीएच-32 की 25 साल की नर्सिंग ऑफिसर, सेक्टर-43 का 51 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-45 का 60 वर्षीय बुजुर्ग और 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-28 के 55 साल के पुरुष, धनास के 56 साल के पुरुष, सेक्टर-29 के 29 साल के युवक, पीजीआई कैंपस की 31 साल की महिला, 32 साल के पुरुष, दो साल और साढ़े चार साल के दो बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं।

वहीं, सेक्टर-41 में 49 साल का पुरुष, बडहेड़ी में 30 साल का पुरुष, सेक्टर-11 में 56 साल की महिला, रामदरबार में 21 साल की युवती, सेक्टर-42 में 59 साल का पुरुष, सेक्टर-37 में 65 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-47 में 44 साल का पुरुष, सेक्टर-30 में 37 साल का पुरुष, मनीमाजरा में 70 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-20 में 57 साल का पुरुष, 53 साल की महिला, सेक्टर-19 में 38 साल का पुरुष और सेक्टर-21 में 42 साल का पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी मरीज GMSH-16, GMCH-32 और पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। अभी 46 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है।

बुधवार को शहर में 29 नए पॉजिटिव संक्रमित मिलने के बाद अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 795 हो गई है। GMCH-32 के दो नर्सिंग ऑफिसर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तक 526 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। बुधवार को 46 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया। शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 241 हो गई है। वहीं, आयुर्वेदिक धनवंतरि अस्पताल 46 से 3 मरीज,  सूद धर्मशाला के आइसोलेशन सेंटर से 4 व एक होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया।