चण्डीगढ़। नगर निगम द्वारा शहर की मार्केट में अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स को ऑन द स्पॉट चालान भरने की सुविधा शुरू देने जा रही है। पहले जिन वेंडर्स का चालान किया जाता था, नगर निगम द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया जाता था। जिसे छुड़वाने में वेंडर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि जब्त किया सामान अतिक्रमण करने वालों को 3 से 4 दिनों के बाद ही वापिस मिल पाता था।
लेकिन अब नगर निगम द्वारा चलाई जा रही ऑन द स्पॉट चालान की प्रक्रिया में वेंडर्स चालान होते ही साथ के साथ चालान भुगतान कर सकते है और उन्हें तुरंत ही उनका जब्त किया गया सामान वापिस मिल जाएगा।
15 अगस्त तक इस सुविधा को शुरू किया जा सकता है
इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एक एप्प तैयार किया जा रहा है। जिसे 15 अगस्त तक शुरू किया जा सकता है। इस समय शहर में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन 100 – 200 अतिक्रमण करने वालों के चालान काटे जा रहे है क्योंकि नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्पैशल ड्राईव चलाई जा रही है।
वहीं नगर निगम अतिक्रमण करने वालों पर सामान रिलीज करने का 2,000 जुर्माना चार्ज करती है। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सौरभ अरोड़ा द्वारा 24 जुलाई को इसके लिए रिव्यू मीटिंग रखी गई है।
सामान खराब होने की रहती थी शिकायत
अतिक्रमण करने वालों को चालान भुगतान ऑन द स्पॉट करने पर तुरंत सामान मिल सकेगा। पहले यह सामान नगर निगम द्वारा जब्त करके स्टोर में जमा कर दिया जाता है। अक्सर अतिक्रमण वालों की सामान वापिस लेते समय सामान खराब होने की शिकायत होती है। जिससे अब उन्हें अपने सामान को सुरक्षित रखने की सुविधा भी मिल जाएगी। साथ ही चालान भुगतान करने व अतिक्रमण का सामान वापिस लेने के लिए उन्हें बार-बार नगर निगम ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।
Note: Picture is just for representative purpose.