चण्डीगढ़। 1 अगस्त से शहर में अनलॉक 3.0 शुरू हो जाएगा। इस बार भी जो कार्य व व्यवसाय बंद है उन्हें प्रशासन से अनलॉक 3.0 में खोलने की मांग की जा रही है क्योंकि लम्बें समय से बंद इन उद्योगों को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पड़ा है।
इसलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन द्वारा किए फैसले में इन्हें भी थोड़ी राहत मिलेगी। अनलॉक 3.0 में बार शुरू करने की मांग की गई है। जिसके लिए (HRANI) की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भी भेजा गया है।
पत्र में होटल उद्योग को सुविधा देने के लिए मांग की गई है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान होटल व रेस्टोरेंट उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई कर पाने में उन्हे काफी मुश्किल हो रही है। इसीलिए होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ नार्थ इंडिया (HRANI) ने पत्र में मांग की है कि शादियों में मेहमानों की संख्या को 50 से अधिक किया जाए ताकि उन्हें व्यापार में थोड़ी सुविधा हो सके।
वर्तमान समय में होने वाली शादियों में केवल 50 लोगों को ही आने की परमिशन है जिसके चलते लोग सादे तरीकों से गुरूद्वारें, मंदिर या अपने घरों में ही शादी कर रहे है। जिस वजह से हॉटलों में शादी की बुकिंग में काफी गिरावट आई है।
इस पत्र में महासचिव रेणु थपलियाल, सुरेंद्र जायसवाल, अमरवीर सिंह, ग्रीश ओबराय, उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ कुकरेजा, राकेश राय, सचिव रतनदीप सिंह, आनंद, अंकित गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।