पंचकूला। जिलें में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित नए मामलों की रफ्तार दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है। जिससे शहरवासियों के लिए कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जिस पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी मल्होत्रा और वरिष्ठ उप प्रधान भारत हितैषी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को इसके लिए पत्र भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के परिवार का कोरोना टेस्ट करने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिवार की भी तुरंत जांच की जानी चाहिए ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
लेकिन पॉजिटिव पाए मरीज के परिवार की कोरोना जांच करने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3-4 दिन लगा दिए जाते है। साथ ही मरीज के घर को भी सेनिटाइज करने में काफी समय लगा दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-10 में सोमवार 20 जुलाई को एक युवक कोरोना से संक्रमित मिला था। इस घर में रहने वाले आठ सदस्यों के सैंपल 24 जुलाई दोपहर को लिए गए। वह भी तब जब डिप्टी कमिश्नर, SDM, सिविल सर्जन को बार-बार फोन किया गया। इस घर में सैनिटाइजेशन भी तीन दिन बाद हुआ।
आरपी मल्होत्रा और भारत हितैषी ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को तुरंत निर्देश दें कि जिस भी घर में कोरोना के मरीज की पुष्टि होती है, उस घर के सभी सदस्यों के सैंपल अविलंब लें, ताकि करोना का संक्रमण आगे ना फैले।