चण्डीगढ़। कोरोना वायरस का प्रकोप शहर में इस कदर बढ़ गया है कि जुलाई माह का कोई ऐसा दिन नहीं होगा जिसमें ट्राईसिटी में कोरोना के नए मामले सामने ना मिले हो। सोमवार को भी ट्राईसिटी में कोरोना के कुल 58 मामले सामने आए। जिनमे चण्डीगढ़ से 23, मोहाली से 32 और पंचकूला से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
अब ट्राईसिटी के लोगों से साथ-साथ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए है। जिस कारण मेडिकल स्टाफ की भी कोरोना संक्रमित चेन बढ़ती ही जा रही है।
GMSH-16 के आईटी डिपार्टमेंट के जिस कर्मचारी की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, उसके रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। यह मरीज सेक्टर-22 के हेल्थ सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट का पति है, जिसमें 3 दिन पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी। GMSH-16 के इस कर्मचारी के संपर्क में आकर हॉस्पिटल के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं सोमवार को मिले 23 नए मरीजों में खुड्डा लाहौरा निवासी 76 वर्षीय वृद्धा, बापूधाम का 13 वर्षीय किशोर, सेक्टर-39 का 32 वर्षीय पुरुष, मनीमाजरा की 29 साल की युवती, सेक्टर-23 का 24 वर्षीय युवक, सेक्टर-44 का 30 साल का पुरुष, मनीमाजरा के एक ही परिवार की 23 वर्षीय युवती और 44 साल की महिला, सेक्टर-51 का 31 साल का पुरुष, खुड्डा लाहौरा की 26 साल की युवती और सेक्टर-50 की 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, सेक्टर-51 में 5 साल का बच्चा, मौलीजागरां में 27 साल की युवती, सेक्टर-52 में 31 साल का पुरुष, सेक्टर-49 में 26 साल का युवक, सेक्टर-14 में 30 साल का पुरुष, सेक्टर-19 में 24 साल का युवक, किशनगढ़ में 22 साल की युवती के अलावा एक अन्य परिवार के 33 और 30 साल के दो पुरुष, मनीमाजरा में 40 साल की महिला, सेक्टर-24 में 39 साल का पुरुष और सेक्टर-29 में 53 साल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जबकि हॉस्पिटल में इलाज करा रहे 4 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सेक्टर-32, 44, 20 व दड़वा के एक-एक मरीज शामिल हैं।
पंचकूला में सोमवार को मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मामले
सोमवार को पंचकूला में 3 नये केस आये हैं। इनमें से एक कालका से, एक MDC सेक्टर-6 से और एक सेक्टर 14 से है। इसी के साथ जिला में अब तक कुल आये पाॅजिटिव केसों की संख्या 572 हो गई है, इनमें से अकेले पंचकूला जिला के 438 और अन्य जिलों के 107 मामले हैं। सक्रिय केसों की संख्या 242 है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ठीक होने के बाद 195 की अस्पताल से छुट्टी की जा चुकी है।
32 नए करोना के मरीज आने से आंकड़ा पहुंचा 747 पर
सोमवार को मोहाली जिले में एक बार फिर से करोना के 32 मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 747 पर पहुंच गया है। वहीं सोमवार को जिले में 14 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है। अब जिले में 268 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जबकि 465 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 14 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।