Home » Others » बुखार में तपता रहा बुजुर्ग, एंबुलेंस नहीं लेकर गई अस्पताल

बुखार में तपता रहा बुजुर्ग, एंबुलेंस नहीं लेकर गई अस्पताल

चण्डीगढ़। रविवार को सेक्टर-34 में कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय में भी स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ी लापरवाही सामने आई। सेक्टर-34 की फर्नीचर मार्केट में दुकानों के सामने बने बरामदे में बुर्जुग बुखार से तपता रहा लेकिन एंबुलेंस दो बार आने के बाद भी मरीज को हॉस्पिटल ले जाने के बजाए वही छोड़ गई।

दरअसल मार्केट की दुकानों के सामने बरामदे में लगभग रात भर से एक गरीब बुजुर्ग लेटा था। सुबह मार्केट खुलने पर जब पास के दुकानदार ने बुर्जुग को देखा तो पास जाने पर पता चला कि उसे काफी तेज बुखार था।

जिसके बाद दुकानदार ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पुलिस आ गई। पुलिस द्वारा सेक्टर-35 की डिस्पेंसरी में फोन किया गया। जहां से कुछ देर में मरीज को देखने एक एंबुलेंस पहुंची लेकिन इस एंबुलेंस में केवल एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी थी। महिला कर्मचारी ने आसपास के लोगों से बुज़ुर्ग को एम्बुलेंस में बिठाने के लिए मदद मांगी लेकिन कोरोना के डर से लोगों ने मदद करने से मना कर दिया। तो महिला स्वास्थ्य कर्मचारी बीमार बुर्जुग को वहीं छोडक़र चली गई।

थोड़ी देर बाद पीपीई किट पहने एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों की एक और टीम आई। जिसने बीमार बुजुर्ग की जांच की। बुज़ुर्ग में कोरोना के लक्षण ना पाए जाने पर  उसे हॉस्पिटल ले जाकर देखभाल करने की बजाए, फिर से वहीं छोड़ कर चली गई।

एंबुलेंस के ऐसे लापरवाह रवैया को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने गुस्से में फिर से पुलिस को मदद के लिए फोन किया। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस खुद ही बुजुर्ग मरीज को सेक्टर-45 के हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उसे उसका बुखार चैक कर उसे दवाई दी गई।