Home » PassengerTrain » पंचकूला में आज 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आया सामने

पंचकूला में आज 50 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आया सामने

पंचकूला में आज आए 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों में से 46 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला जिले के व 4 मरीज़ बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल हैं।

पंचकूला में टपरिया, नवानगर, विराटनगर, सूरजपुर, मड़ावाला, ढंडारडू, मोलेवाली, चारनिया, चंडीमंदिर, मट्टावाला, कालका, MDC, सेक्टर 2, 8, 12A, 19, 21 और CRPF के 1 जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के सोलन में 33 वर्षीय व्यक्ति, बद्दी में 54 वर्षीय व्यक्ति, चंडीगढ़ में 40 वर्षीय महिला व हरियाणा के सोनीपत में 28 वर्षीय युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।