मोहाली। सेक्टर-70 के पार्क में इस लंबे 200 मीटर लंबा एक्यूप्रेशर ट्रैक बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस ट्रैक को बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है।
बल्कि सोसायटी के लोगों द्वारा ही अपने खर्चे पर इस ट्रैक को तैयार किया जा रहा है। इस ट्रैक को बनाने के करीब 80,000 रुपये का खर्चा आएगा, जो सोसायटी द्वारा ही पैसा इकट्ठा करके दिया जा रहा है।
इस 200 मीटर लंबे ट्रैक में 23 फीट लंबे और 6 फीट चौड़े अलग-अलग मैटिरियल के ब्लॉकस में रेत, मोटे समुद्री पत्थर, मोटे पत्थर, चिप्स के छोटे टुकड़े, टाइल्स, इंटों का लाल रंग का चूरा भरा जाएगा। एक के बाद एक मैटीरियल का ब्लॉक सिक्वेंस में बदलता जाएगा। 2 से 3 महीने के बीच यह काम पूरा किया जाएगा।
सोसायटी द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नगर निगम को एक ऐसा ट्रैक तैयार कर दिया जा सके जो शहर के अन्य पार्कों में भी निगम बना सके या उसे बनाने के लिए बाध्य किया जा सके।
एक्यूप्रेशर ट्रैक के फायदे
एक्यूप्रेशर ट्रैक सोसायटी के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ये एक्यूप्रेशर ट्रैक कंक्रीट से बनाया जा रहा है। जिस पर चलने से लोगों के पैरों में एक्यूप्रेशर प्वॉइंज के जरिए शरीर को काफी लाभ होगा।
साथ ही इस पर चलने व सैर करने से लोगों के माइग्रेन जैसी बीमारी को कम करने में भी फायदा मिलेगा। इससे मेमारी पावर में इजाफा होगा, आंख व सिर के दर्द व स्ट्रेट जैसी बिमारियों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। साथ ही इस तरह से अलग से दिखने वाले ट्रैक से सोसायटी की सुंदरता भी बढ़ेगी।