Home » Others » PU ने तैयार की सैनिटाइजेशन डिवाइस, जो चेक व नोट को 15 सेकेंड में करेगी सेनिटाइज

PU ने तैयार की सैनिटाइजेशन डिवाइस, जो चेक व नोट को 15 सेकेंड में करेगी सेनिटाइज

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस जेसी महामारी बहुत ही तेज रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों के नए केस सामने आ रहे है। ऐसे में तमाम एहतियात बरतने के बाद भी खुद को इस महामारी से सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो गया है।

ये महामारी किसी दूसरे संक्रमित व्यक्ति या वस्तु के संपर्क में आने से फैलती है। कोई भी व्यक्ति दिन में सबसे अधिक किसी अन्य व्यक्ति को वस्तुओं की खरीददारी के लेन-देन में ही दूसरे के संपर्क में आता है।

जिसके लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के सैफ सीआईएल डिपार्टमेंट (Saif CIL Department ) ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो किसी भी नोट या चेक को सिर्फ 15 सेकेंड में पूरी तरह से सेनिटाइज कर देती है। वैसे तो ये डिवाइ 2 से 3 सैकेंड में ही बैक्टीरिया या वायरस को पूरी तरह से मार देती है। लेकिन फिर भी वायरस की कोई संभावना न रहे इसलिए डिवाइस में स्कैनिंग का समय 15 सेकेंड रखा गया है।

इस डिवाइस को बनाने का सुझाव लैब के ही एक नॉन टीचर साथी नवतेज सिंह का था लेकिन इस डिवाइज को डॉ. रमेश शर्मा द्वारा डिजाइन किया गया है। पीयू में आने वाले सभी रिसर्च स्कॉलर्स ऑनलाइन पेमेंट कर पाने में सक्षम नहीं है। वे सैंपल की चेकिंग की पेमेंट नोट के जरिए करते। सरकारी संस्थाओं के सैंपल के लिए चेक भी आते हैं।

इस समस्या का सॉल्यूशन निकालने के लिए डॉ. रमेश शर्मा इस डिवाइस पर काम करना शुरू किया। लैब कोविड-19 कई अन्य समस्याओं का हल निकालने के लिए डिवाइस तैयार कर रही है, जिसमें सेंट्रलाइज्ड एसी की हवा को डिसइनफेक्ट करने का सिस्टम शामिल है। इसे जल्द फैब्रिकेट किया जाएगा।