चण्डीगढ़। वीरवार को शहर में कोरोना पॉजिटिव मरिजों को 1 हजार के पार पहुंच गया। शहर में कोरोना के 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिससे शहर में पॉजिटिव मरीजों की 1029 तक पहुंच चुकी है। हालांकि अभी 63 संदिग्ध मरीजों की लिस्ट आना बाकी है।
राहत की बात यह है कि अब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए जा रहे है। वीरवार को शहर के अस्पतालों से कुल 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ठीक होने वाले मरीजों में सेक्टर 41, 44,38, 45, 48 , रामदरबार, डडूमाजरा, मनी माजरा, सेक्टर 49 , सेक्टर 52, सेक्टर 21, सेक्टर 19 के मरीज शामिल हैं।
जबकि अब तक 14604 टेस्ट किए जा चुके है। जिनमें से 1029 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सुखद बात यह है कि इसमें से 647 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इस समय 355 मरीज ही एक्टिव हैं।
वहीं सेक्टर-46 में 1 साल के बच्चे, 32 साल की महिला व 55 साल के पुरुष, मनीमाजरा में 65 साल की वृद्धा, सेक्टर-48 में 29 साल के पुरुष, बुड़ैल में 24 साल के पुरुष, सेक्टर-52 में 28 साल की युवती, सेक्टर-40 के एक ही परिवार में 68 साल की वृद्धा, 13 साल के किशोर, 39 साल की महिला और 40 साल के पुरुष के साथ ही खुड्डा लाहौरा में 31 साल के पुरुष व सेक्टर-15 में 26 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सेक्टर-25 में 39 साल की महिला, सेक्टर-10 में 28 साल की महिला, खुुड्डा जस्सू की 43 साल की महिला, मनीमाजरा में 24 साल व 25 साल के दो युवक, मनीमाजरा में ही 28 साल की युवती, सेक्टर-26 में 25 साल का युवक, सेक्टर-26 में 24 साल की युवती, सेक्टर-12 में 37 साल की महिला, मौलीजागरां में 20 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-33 में 26 साल की महिला व सेक्टर-39 में 27 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) में तैनात दो महिला कांस्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महकमे में हड़कंप मच गया है। ये नए भर्ती हुए हैं और अभी ट्रेनिंग चल रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री पता कर रहा है, ताकि उन्हें भी क्वारैंटाइन किया जा सके। इस समय रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग में 150 ASI और SI का प्रमोशन का कोर्स चल रहा है।
वहीं, इनके संपर्क में आने वाले 4 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) में तैनात महिला कांस्टेबल में कोरोना के लक्षण सामने आए थे। इसके बाद हेल्थ टीम ने कांस्टेबल का कोरोना का सैंपल लिया था।
बुधवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि उसके संपर्क में आने वाले एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल की भी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आ गई।