Home » Videos » पंजाब ने मुफ्त में दी जाएगी प्लाज्मा थैरेपी, पैसे लेने वालों पर होगी कार्रवाई

पंजाब ने मुफ्त में दी जाएगी प्लाज्मा थैरेपी, पैसे लेने वालों पर होगी कार्रवाई

पंजाब। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद लोगों को इलाज में सुविधा देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गंभीर कोरोना संक्रमितों की फ्री में प्जाज्मा थैरेपी के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसी भी अस्तपाल में प्लाज्मा थैरेपी के लिए कीमन नहीं वसूल की जाएगी। यदि कोई इस कानून की अवहेना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए यह ध्यान रहे की सभी जरूरतमंदों को प्लाज्मा मुफ्त में मुहैया करवाया जाए। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी प्लाज्मा थैरेपी मुफ्त में प्लाज्मा थैरेपी की जाएगी। प्लाज्मा खरीदने या बेचने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके है। उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे राज्य व देश में कोरोना के गंभीर संक्रमित लोगों की जान बचाई जा सके। इस लिए सभी कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए।