Home » Others » वर्क फ्रॉम होम ने बढ़ाई लैपटॉप व कम्पयूटर की मांग, मार्किट में हुई शॉर्टेज

वर्क फ्रॉम होम ने बढ़ाई लैपटॉप व कम्पयूटर की मांग, मार्किट में हुई शॉर्टेज

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में देश में काफी लंबे समय के लिए कफ्र्यू व लॉकडाउन लगाया गया। तो वर्क फ्रोम होम का चलन भी काफी बढ़ गया। जिस कारण अब बहुत सी कंपनियां व इम्लॉएज अपने घर पर बैठ कर ही काम कर रहे है।

साथ ही स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूट को भी अभी तक खोला नहीं गया है। जिस कारण स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स भी घर बैठे ही ऑनलाइन स्टडी कर रहे है। जिसके चलते लोगों द्वारा लैपटॉप व कम्पयूटर की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मार्किट में लैपटॉप की शॉर्टेज हो गई। दुकानों में लैपटॉप व कंप्यूटर खरीदने वाले लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।

लैपटॉप व कप्यूटर का स्टॉक 10 जुलाई को ही खत्म हो गया था। जिसके बाद मार्केट की माने तो अभी कुछ दिन ओर शॉर्टेज जारी रहेगी। जो स्टॉक मंगवाया गया था, वह केवल हफ्ते भर में ही बिक गया।

जिससे दोबारा से लैपटॉप व कम्पयूटर व लैपटॉप की शॉर्टेज हो गई। दिवाली तक लैपटॉप व कंप्यूटर की शॉर्टेज को पूरा किया जा सकेगा क्योंकि यह स्टॉक चार्टर्ड प्लेन से मंगाना पड़ता है जो कि काफी मंहगा पड़ जाता है। वर्तमान समय में लगे लॉकडाउन के कारण लैपटॉप की कीमत में भी 10 से 15 फिसदी इजाफा हो गया है। बावजूद इसके जून-जुलाई माह में कंप्यूटर मार्केट में करीब 70 करोड़ का कारोबार हुआ।