पंचकूला में कोरोना संक्रमण से एक और मौत व्यक्ति की मौत हो गयी है। जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 3 हो गया है। वहीं आज 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों भी सामने आये है।
पंचकूला में कल देर रात से अबतक 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में कल कोविड आईसीयू में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरोटीवाला क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। जिसे 2 दिन पहले ही सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था। भर्ती करने के दौरान मरीज का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज की कल इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
कौर ने बताया कि आज आये 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 9 पंचकूला से है जबकि 3 पंजाब के बलटाना से सामने आए हैं जिसको लेकर संबंधित प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। पंचकूला में आज आये मरीजों में से दो सेक्टर-12A से है और एक-एक मरीज सेक्टर-6, 24, 25 मडावाला, पिंजौर, बलौटी गावँ और नटवाल गावँ से सामने आये है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।