इंडियन प्रीमियर लीग IPL का आगाज 19 सिंतबर से कराने का फैसला ले लिया गया है। इस साल के IPL की प्लानिंग काफी नए तरीके से तैयार की गई है। इस बार IPL का उद्धाघटन 19 सितंबर को किया जाएगा, तो वहीं इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को रखा जाएगा।
UAE के शहरों में होगा IPL
इस बार IPL भारत के बजाए UAE के तीन बड़े शहरों में खेला जाएगा। इन तीन बड़े शहरों में दुबई, आबूधाबी और शारजहा है। जहां IPL मैच खिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 26 अगस्त के बाद IPL खेलने वाली सभी टीमें UAE पहुंचेंगी।
हर टीम लगभग 24 टीम मेंबर्स ही होंगे। प्लेयर्स को UAE चार्टर्ड विमानों के द्वारा भेजा जाएगा, यानि किसी भी टीम के देश-विदेश के प्लेयर वहां यात्री विमानों से नहीं जाएंगें बल्कि चार्टर्ड विमानों से ही जाएंगें।
ऐसा रहेगा IPL का शेड्यूल
बायो सिक्योंर बबल बनाए जाएंगे
प्लेयर्स व अन्य टीम मेंबर्स को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा खास तरह से इंतजाम किए जा रहे है। उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए बायो- सिक्योर बबल बनाए जाएंगें। हालांकि इसके लिए अभी विशेषज्ञों से बातचीत की जा रही है।
IPL में स्पॉन्सर होंगें चाइनिज
IPL मैच इस बार 2 स्लॉट में खेला जाएगा। जिसमेें एक मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम के 7:30 बजे होगा। हर बार की तरह इस बार भी IPL के स्पॉन्सर ही होंगे। यानि इस बार ही वीवो ही IPL में स्पॉन्सर होगा।
कोरोना पॉजिटिव होने पर रिप्लेस किया जाएगा प्लेयर
यदि किसी भी प्लेयर में IPL के लिए जाने से पहले या फिर मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होती है तो उस प्लेयर को किसी दूसरे प्लेयर के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। यानि उस क्रिकेटर की जगह पर किसी दूसरे क्रिकेटर को मैच में खिलाया जाएगा।
साथ ही हो सकता है IPL के शुरूआती मैचों में स्टैंड्स में दर्शक न दिखाई दें लेकिन BCCI और UAE सरकार में इसको लेकर चर्चा चल रही है। जिसके बाद फैंस व दर्शकों के स्टेडियम में एंट्री होगी या नहीं पता चल पाएगा।
महिलाओं को मिनी IPL भी UAE में ही होगा
इस बार IPL में महिला क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेंगी लेकिन इनके लिए अलग से एक मिनी IPL कराने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें सिर्फ महिला क्रिकेटर्स ही होंगी। महिला IPL भी UAE में ही खेला जाएगा। महिला क्रिकेटर्स का मिनी IPL 1 से 10 नवम्बर के बीच किए जाने की योजना की जा रही है।