चण्डीगढ़। मंगलवार को शहर में कोरोना से जंग जीतकर 9 मरीजों ने अपने घर वापसी की। इन डिस्चार्ज हुए मरीजों में सेक्टर-42 की 40 वर्षीय पुरुष , एक 10 साल का लडक़ा व एक 35 साल की महिला है। वहीं सेक्टर-48 में रहने वाला 25 वर्षीय युवक , सेक्टर-19 के रहने वाले 38 साल की महिलपा एक 62 साल की बुर्जुग महिला व एक 25 साल युवक, 28 साल का युवक शामिल है। वहीं सेक्टर-3 रहने वालो 26 साल का युवक है।
हालांकि शहर में कोरोना के कहर थमने के नाम नहीं ले रहा है आए दिन शरह में नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है लेकिन राहत की बात ये है कि अब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापिस अपने घर भी लौटने लगे है। जिससे संक्रमितों के परिजन व हॉस्पिटल स्टाफ को काफी राहत महसूस हो रही है।
अब तक शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,206 तक पहुंच चुका है , जिनमें से 715 लोग पूरी तहर से ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकें। वर्तमान समय में शहर में कोरोना के 470 के एक्टिव बचे है। जिनकी हालत स्थिर है और इनका स्वास्थ पूरी तरह से ठीक हो जाने पर जल्द ही इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
शहर में कोरोना के कारण 20 लोगों की अपनी जान गवां चुके है। शहर में अब तक कुल 15116 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है, जिनमें से 13833 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
मंगलवार को शहर में 46 नए पॉजिटिव केस पाए गए
चंडीगढ़ में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इस वजह से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। 46 में से कई केस एंटीजन टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आए हैं। सोमवार को भी दो केस इसी टेस्ट से पॉजिटिव आए थे। नए मामलों में कई अस्पताल के स्टाफ से हैं।
जीएमसीएच-32 में कार्यरत 29 वर्षीय स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेक्टर-22 सिविल हॉस्पिटल में भी 25 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पीजीआइ की 27 वर्षीय स्टाफ पॉजिटिव मिली। एंटीजन टेस्टिंग हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस पर्सोनल, एमसी स्टाफ और वेंडर्स के किए जा रहे हैं। इसमें रिपोर्ट तुरंत आ जाती है।
मंगलवार को रामदरबार, बुड़ैल, सेक्टर-45, 15 आदि से कई मामले सामने आए। रामदरबार में 28 साल के युवक और 55 साल के व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जबकि सेक्टर-15 से 38 साल के व्यक्ति, सेक्टर-36 में 30 साल के व्यक्ति, खुड्डा जस्सू से 25 साल के युवक, सेक्टर-38 से 28 साल के युवक, सेक्टर-48 से 54 साल के व्यक्ति, सेक्टर-39 से 29 साल की महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
धनास में एक ही परिवार से चार मामले आए हैं। इनमें 3 साल की बच्ची, 35 साल के व्यक्ति, 44 साल की महिला और 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं। सेक्टर-15 में भी एक परिवार से 5 और 7 साल के बच्चों में कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा सेक्टर-44, रायपुर खुर्द सेक्टर-45 दड़वा, सेक्टर-32, मनीमाजरा, सेक्टर-42, बुड़ैल, बापूधाम, सेक्टर-50, 46, 48, 49, 19, मौलीजागरां और खुड्डा लाहौरा से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।