Home » Others » प्रॉपर्टी ठग्गी के आरोपी सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल बाजवा हुए गिफ्तार

प्रॉपर्टी ठग्गी के आरोपी सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल बाजवा हुए गिफ्तार

चण्डीगढ़। सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल बाजवा के खिलाफ पिछले काफी समय से अरेस्ट वॉरेंट जारी किए हुए है। बावजूद इसके लम्बे समय से अरेस्ट नहीं किया गया था। कोर्ट द्वारा पिछले साल अगस्त में चैक बाउंस मामले में जरनैल सिंह को भगोड़ा भी घोषित किया गया था। सन्नी एन्क्लेवन के मालिक जरनैल बाजवा पर प्रॉपर्टी के मामले में कई लोगों के साथ ठग्गी करने का आरोप है।

आरोपी जरनैल सिंह के खिलाफ 50 से ज्दाया केस दर्ज है। जिनमें उन्होंने लोगों से करोड़ो रुपये की ठग्गी की है। मंगलवार को इन्हें कंज्यूमर कमीशन के अरेस्ट ऑर्डर पर खरड़ के SHO द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जरनैल सिंह बाजवा को अरेस्ट कर पंजाब कमीशन की चंडीगढ़ स्थित कोर्ट में पेश किया।

पैसा लौटाने तक नहीं मिलेगी जरनैल सिंह को जमानत

ठग्गी के कई मामलों के आरोप होने के कारण कोर्ट द्वारा आरोपी को प्रॉपर्टी के नाम पर ठग्गी किए गए लोगों को उनके पैसे लौटाने का आदेश दिया। साथ ही जब तक जरनैल सिंह बाजवा ग्राहकों को उनके पैसे लौटा नहीं देता तब तक उसे जमानत नहीं मिल पाएगी।

कोर्ट द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि जरनैल ने जिन लोगों से 10 लाख रुपये तक की ठग्गी की है, उन्हें वह पूरी रकम यानि 10 लाख रुपये लौटायेगा। वहीं जिन ग्राहकों से 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम की ठग्गी की है उन्हें उस किमत के 50 प्रतिशत पैसे वापिस करने होंगे।

पैसा वापिस कर देने के बाद ही कोर्ट द्वारा जरनैल सिंह बाजवा को जमानत दिए जाने पर विचार किया जा सकेगा। बाजवा को चेक बाउंस के छह मामलों में 2 करोड़ की देनदारी के चलते भगोड़ा घोषित क्या हुआ है। भगोड़ा किए जाने के 8 महीने बाद खरड़ सदर पुलिस ने मंगलवार शाम बाजवा को गिरफ्तार किया। ट्राईसिटी में बाजवा के खिलाफ लगभग 45 चेक बाउंस के मामले पेंडिंग पड़े हैं, जिनकी देनदारी करीब 20 करोड़ रुपए है।