Home » Videos » मोहाली बैंकों को लूट व चोरी से बचाने के लिए लगेंगें पैनिक बटन

मोहाली बैंकों को लूट व चोरी से बचाने के लिए लगेंगें पैनिक बटन

मोहाली। लॉकडाउन के दौरान कई बार जिले में अलग-अलग जगह पर ATM तोडक़र लाखों रुपये की चोरी की घटनाए हुई है। जिससे प्रति मोहाली पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले के बैंक व ATM को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए है।

जिसके लिए मोहाली पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राईवेट तथा सरकारी बैंकों व ATM को अपने सुरक्षा नियमों को बढ़ाने और आपातकालीन परिस्थितियों से बचने के लिए सभी सावधानी उपकरण लगाने के लिए लेटर जारी कर दिया है।

जिसमें बैंक अधिकारियों को कहा गया कि उनके सभी ATM के बाहर CCTV कैमरे लगे होने चाहिए, जिसकी लाइव फीड व बैकअप होना चाहिए ताकि यदि चोर ATM से चोरी करते हुए CCTV को तोड़ भी देते है तो पुलिस को लाइव फीड द्वारा उन्हें पहचानने व वारदात को अंजाम देने से रोका जा सके।

बैंकों में स्थापित होगा पैनिक बटन

मोहाली के सभी बैंको को पुलिस द्वारा निर्देश जारी किए गए, जिसमें उन्होंने बैंक में पैनिक बटन स्थापित करने को कहा ताकि लूट व चोरी की वारदातों पर काबू पाया जा सके। इस बटन को सिक्योरिटी सिस्टम के अलावा बैंक मैनेजर के फोन व संबंधित पुलिस स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा ताकि जब कभी भी बैंक में चोरी या डकैती जैसी स्थिति बने तो इस पैनिक बटन के जरिए पुलिस को तुरंत पता चल जाए। इस पैनिक बटन के लिए आइटी एक्सपर्ट की एक टीम काम कर रही है।