पंजाब। कोरोना संक्रमण के कारण देश में अभी तक सभी स्कूल, कॉलेज व इंस्ट्यूट पूरी तरह से बंद है। हालांकि स्कूलों द्वारा सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा दी जा रही है। परंतु इस ऑनलाइन स्टडी का लाभ सभी छात्रों को दे पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। क्योंकि कई छात्रों के पास स्मार्ट फोन न हो पाने के कारण वह ऑनलाइन क्लास नहीं लगा पर रहे है। जिस कारण उनकी पढ़ाई पर इसका बुरा असर पढ़ रहा है।
जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा पंजाब कैबिनेट में छात्रों को सुविधा देने के लिए अहम फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार नवंबर तक पंजाब राज्य के 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगें। ताकि ऑनलाइन स्टडी को छात्रों के लिए सुगम बनाया जा सके।
पहले सिर्फ लड़कियों को ही ये स्मार्ट फोन की सुविधा देने का फैसला किया गया है लेकिन अब लड़कों को भी स्मार्ट फोन दिया जाएगा। ताकि कोरोना के कारण उनकी पढ़ाई को कोई असुविधा न हो।
बैठक में छात्रों को 1,73,823 स्मार्ट फोन देने की मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में सरकार द्वारा 50,000 स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगें। जिसकी अनुमति सरकार को मिल चुकी है। जल्दी ही छात्रों के स्मार्ट फोन बांटने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। टच स्क्रीन और कैमरे जैसी सुविधाओं से लैस इन फोनों में ‘ई-सेवा एप’ भी उपलब्ध है, जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस शामिल है।