Home » Videos » मोहाली में सीनियर सिटीजंस ने मिलकर पार्क में बनाई लाईब्रेरी

मोहाली में सीनियर सिटीजंस ने मिलकर पार्क में बनाई लाईब्रेरी

मोहाली। फेस-9 के पार्क में सैर करने आने वाले लोगों के लिए वहां के सीनियर सिटीजन ने मिलकर पार्क के एक छोटे से हिस्से में लाइब्रेरी का निर्माण किया है। इस लाइब्रेरी में पार्क में आने वाले लोगों के पढ़ने के लिए किताबे रखी गई है ताकि पार्क में आने वाले लोग सैर, एक्सरसाइज करने के साथ-साथ खुले वातावरण में किताबें पढ़ने का लुत्फ भी उठा सकें।

पढ़ने के लिए घर ले जा सकते है किताब, डोनेट भी कर सकते है

पार्क में बनाई गई लाइब्रेरी में कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की किताब को यदि घर ले जाकर पढ़ना चाहता है तो वह उसे घर भी ले जा सकेगा। साथ ही यदि कोई भी इस लाइब्रेरी में किताबें डोनेट भी कर सकता है।

पार्क में लोगों के पीने के पानी की सुविधा भी दी

फेज-9 के पार्क में सिनीयर सिटीजंस द्वारा वहां आने वाले सभी लोगों व बच्चों को सुविधा देने के लिए पार्क में जगह-जगह पीने के पानी का इंतजाम किया गया। सभी सिनीयर सिटीजन खुद अपने घर से पानी लाकर इन पोट्स में भरते है ताकि लोग पानी पी सकें।

फेस-9 में रहने वाले सिनीयर सिटीजंस ने बताया कि वह प्रशासन को पार्क में पानी की सुविधा देने के लिए कई बार कह चुके है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सेवा प्रदान नहीं की गई है। इसलिए सभी सिनीयर सिटीजन ने मिलकर पार्क में आने वाले लोगों को सुविधा देने का फैसला किया।