Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ में वीरवार को 62 कोरोना मरीज हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

चण्डीगढ़ में वीरवार को 62 कोरोना मरीज हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

चण्डीगढ़। शहर में इस समय आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है लेकिन वीरवार को कोरोना को लेकर शहरवासियों के लिए बेहद सुखद खरब सुनने को मिली। शहर में वीरवार को एक ही दिन में कुल 62 लोगों ने कोरोना का मात देकर अपने घर वापसी की।

पहली बार एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज मिलने से स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत महसूस हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों खुशी-खुशी घर वापिस जाने के लिए अलविदा कहा गया ।

स्वस्थ हुए सभी 62 मरीज शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट थे। हालांकि अभी इन्हें कुछ दिन और अपने घर पर ही क्वारंटाइन रहना होगा। डिस्चार्ज हुए इन 62 मरीजों में सेक्टर- 21 का युवक, मौलीजागरा की 11 साल की बच्ची, सेक्टर- 48 की 6 साल की बच्ची, सेक्टर-40 के 43 साल का पुरूष, रायपुर खुर्द के 39 साल का पुरूष, धनास के 43 साल का पुरूष, मौलीजागरां के 45 साल का पुरूष, सेक्टर- 19 के 52 साल का पुरूष, मलोय के 51 वर्षीय पुरूष, मनीमाजरा में रहने वाले 34 साल का युवक, सेक्टर- 19 के 28 साल का युवक, सेक्टर- 23 के 27 साल का युवक, सेक्टर- 24 में रहने वाली 7 साल की बच्ची, खुड्डा लहौरा में रहने वाली 76 साल की महिला बुर्जुग, बापूधाम कॉलानी से 13 साल का लडक़ा शामिल है।

मनीमाजरा की तीन 29, 23 और 44 वर्षीय महिला को भी सूध धर्मशाला से डिस्चार्ज करके हॉम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया। सेक्टर- 51 के साढ़े 5 से का बच्चा, सेक्टर-24 से 39 साल का पुरूष, सेक्टर- 29 से 53 साल का पुरूष, सेक्टर- 22 से 18 साल की युवती, सेक्टर- 46 से 54 साल की महिला, सारंगपुर से 30 वर्षीय पुरूष, मौलीजागरा से 53 साल का पुरूष, सेक्टर-15 की 60 साल की महिला व 36 साल का पुरूष, सेक्टर-61 से 44 साल की महिला और 46 साल का पुरूष को कोरोना मुक्त होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

वीरवार को 57 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए

वहीं, वीरवार को शहर में 57 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। नए पॉजिटिव मामलों के आने बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1327 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 777 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके है। जिसके बाद अब चण्डीगढ़ में 529 एक्टिव केस है। अब तक शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है।

चंडीगढ़ में सेक्टर-17 स्थित ईपीएफओ ऑफिस में कोरोना ने दस्तक दी है। ईपीएफओ ऑफिस में कार्यरत सेक्टर-30 का 46 साल का पीयून कोरोना संक्रमित पाया गया है। मामला सामने आने के बाद ईपीएफओ ऑफिस में दो दिन के लिए पब्लिक डीलिंग को बंद कर दिया है। ईपीएफओ अधिकारियों और कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है।

ऑफिस के 30 से अधिक कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक आएगी। वहीं, जिला अदालत के एक जज और शिअद चंडीगढ़ के अध्यक्ष को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। हरदीप सिंह पार्षद हैं और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके हैं।

इसके अलावा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में कार्यरत 25 साल की नर्सिग ऑफिसर और एसबीआइ में कार्यरत सेक्टर-43 का 57 साल का पुरुष, जोकि बैंक मैनेजर है, पॉजिटिव मिला है। वहीं, पीजीआइ में कार्यरत धनास का रहने वाला 45 साल का नर्सिग ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाया गया है।