चण्डीगढ़। शहर में कोरोना वायरस माहामारी बहुत तेजी से फैल रही है। शहर में बहुत से लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। कोरोना के कारण अब तक चण्डीगढ़ में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कारण अब तक हुई अधिकतर मौतों में ये पाया गया है कि मरने वाले मरीजों में कोरोना के अलावा भी कई अन्य गंभीर रोग थे।
चंडीगढ़ की मृत्यु दर लगभग 1.5 प्रतिशत है। शहर में कोरोना की चपेट में आने के कारण 20 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर संक्रमितों को कोरोना के अलावा भी कई अन्य बिमारियां थी। जिस कारण उनकी हालत गंभीर हो जाने की वजह से उनकी मौत हुई।
चण्डीगढ़ में 3 मई को कोरोना से पहली मौत हुई थी। ये कोरोना संक्रमित एक 80 साल की महिला थी, जिन्हें कोरोना के अलावा भी क्रॉनिक अस्थमा व हार्ट की प्रॉब्लम थी। जिस कारण उनकी हालत गंभीर होती चली गई और ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
चण्डीगढ़ के डड्डू माजरा की 3 दिन की बच्ची में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन बच्ची को जन्म से ही पीलिया (जॉन्डिस) था। कोरोना व पीलिया जैसी बीमारी को झेलने के बच्ची की उम्र बेहद कम थी। इसलिए उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई।
ऐसे ही सेक्टर-16 हॉस्पिटल में दम तोड़ने वाले 35 वर्षीय एक युवक का लीवर खराब था। जिस कारण उसकी मौत हो गई। बापूधाम का एक 62 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे हार्ट की प्राब्लम थी जिस कारण उनकी मौत हो गई। ये तीनों मौंते मई के महिने में हुई थी।
जबकि जुलाई माह में शहर में कोरोना पॉजिटिव 12 मरीजों की मौत हुई। जिनमें बुडैल के 96 वर्षीय बुर्जुग की कोरोना के कारण मौत हुई लेकिन ये बुर्जुग पहले से ही लकवाग्रस्त था साथ ही इसे अन्य कई रोग थे। जिस कारण इनकी मौत हो गई।
सेक्टर-52 के 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना के साथ-साथ क्रॉनिक लीवर की भी बीमारी थी। इसके अवाला जुलाई के महिने में जो 12 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई उन सभी लोगों को हॉर्ट, डायबटीज़, लीवर, उच्च रक्तचाप आदि जैसी कई अन्य बिमारियां थी। जिस कारण उनके शरीर में कई तरह की बिमारी व कमजोरी होने कारण कोरोना को मात देने में दिक्कत होने के कारण उनकी मौत हो गई।
अगस्त में भी अब तक 2 मौतें हो चुकी है। जिनमें से एक बापूधाम के 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति थे, जो कि एसएआरआई से पीड़ित थे साथ ही उनकी धमनीयों में भी रोग था। जिस कारण उनकी 1 अगस्त को मौत हो गई थी। वहीं दिल के गंभीर रोग से पीड़ित बुड़ैल की एक 50 वर्षीय महिला का भी 3 अगस्त को निधन हो गया था।
कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के कारण अब तक शहर 1327 लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 777 मरीज अभी तक ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहीं वर्तमान समय में शहर में कुल 529 केस एक्टिव है।