Home » Lifestyle » इंडिया की टॉप मॉडल ऐश्वर्या श्योरण का UPSC में 93वां रैंक

इंडिया की टॉप मॉडल ऐश्वर्या श्योरण का UPSC में 93वां रैंक

मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा चुकीं ऐश्वर्या श्योरान (Aishwarya Sheoran) ने हाल ही में आए UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल करके एक नया उदाहरण पेश किया है।

जहां एक ओर फैशन, मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया के लोगों का पढ़ाई-लिखाई व किताबों से दूर का रिश्ता माना जाता है, वहीं टॉप मॉडल बनने के बाद ऐश्वर्या श्योरान (Aishwarya Sheoran) ने UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल की है।

इस रिजल्ट के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की तारीफ करने वालों की लाइन लगी है। इस सफलता के बाद लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहकर पुकार रहे हैं।

ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार NCC तेलंगाना बटालियन, करीमनगर के कमांडिंग ऑफिसर हैं। ऐश्वर्या को राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा उनके पिता से ही मिली है। ऐश्वर्या का सपना था कि वह सिविल सर्विस करके देश के सेवा में अपना योगदान दे सके। इसके लिए उन्होंने दिन-रात एक करके मेहनत की। जिसकी बदौलत ही उन्हें UPSC 93वां रैंक हासिल हुआ है।

ऐश्वर्या श्योरण ने फेमिना मिस इंडिया 2016 फाइनलिस्ट, कैंपस प्रिंसेस दिल्ली 2016, फ्रेशफेस विजेता दिल्ली 2015 जैसी कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया साथ ही जीत भी हासिल की। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को बधाई दी जा रही है।