Home » Others » चण्डीगढ़ सेक्टर-37 में घरों को दुकानों के किया तबदील

चण्डीगढ़ सेक्टर-37 में घरों को दुकानों के किया तबदील

चण्डीगढ़। शहर में एन्क्रॉचमेंट को खतम करने के लिए कानून द्वारा कई तरह के कड़े कदम उठाए जा रहे। अक्सर शहर की मार्केट्स में एन्क्रॉचमेंट करने वाले लोगों के नगर निगम द्वारा चालान भी काटे जा रहे है।

लेकिन शहर के लोग एन्क्रॉचमेंट करने हद पार करते नजर आ रहे है। सेक्टर-37 में लोगों ने अपने घरों में ही दुकानें खोल रखी है। सेक्टर-37 की EWS कॉलोनी में लोगों द्वारा अपने घरों को दुकानों में बदल दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं शाम के समय ये लोग अपना सामान घर में खोलीं दुकानों से बाहर पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए रास्ते पर लाकर रख देते है।

सडक़ के किनारे शाम के समय लोग अपनी कपड़ों, सब्जी व फास्ट फूड जैसी रेहडिय़ा लेकर बैठ जाते है। जिस कारण यहा से गुजरने वाले वाहनों का जाम लग जाता है। लेकिन ये लोग अपनी सामान वहां से नहीं हटाते।

इस तरह से घर में दुकानें खोलना कानून का उल्लंघन है। लेकिन इनके खिलाफ अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है। नतीजा ये है कि इन लोगों का अतिक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। यहां से गुजरने वाले लोगो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक यहां कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई है।