Home » PassengerTrain » राजभवन में दी कोरोना ने दस्तक गवर्नर के प्रिंसिपल समेत शहर में 89 कोरोना पॉजिटिव

राजभवन में दी कोरोना ने दस्तक गवर्नर के प्रिंसिपल समेत शहर में 89 कोरोना पॉजिटिव

चण्डीगढ़। अब शहर के प्रशासन पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बीते दिन राजभवन के 5 अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिनमें प्रशासक बदनोर सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेएम आलामुरुगन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके अलावा राजभवन के 4 अन्य अधिकारियों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

जिससे राजभवन में सनसनी फैल गई। हालांकि प्रशासक बदनोर और शहर के एडवाइजर मरोन परिदा की रिर्पोट नेगेटिव पाई गई है लेकिन चिंता का विषय यह है कि अब कोरोना की चपेट में शहर के हर एक क्षेत्र व लोग आने लगे है। जिसे काबू कर पाने में अब प्रशासन भी नाकामयाब होता नजर आ रहा है।

रविवार को 89 नए मामले पाए गए

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सेक्टर-32 में परिवार के साथ रह रही महिला की मौत के बाद कोविड-टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। घर के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि महिला हार्ट पेशेंट थी और पीलिया रोग से भी पीड़ित थी। चंडीगढ़ में आज तमाम सेक्टरों से मामले रिपोर्ट हुए। इनमें सेक्टर-43 में पुरुष संक्रमित पाया गया। सारंगपुर, सेक्टर-32 में 4, सेक्टर-47, 30, पीजीआई, सेक्टर-43, 39, 52, 33, 41 और सेक्टर-34, और मौलीजागरां और सेक्टर 38 में महिलाएं संक्रमित पाई गईं। इनके अलावा सेक्टर-38 में 2, बुडैल में 2 और सेक्टर-40 में 2 परिवारों के 7 लोग संक्रमित पाए गए।

धनास के एक ही परिवार के 41 साल के पुरुष, 24 साल की युवती और 1 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेक्टर-38 का 35 साल का पुरुष, सेक्टर-30 के एक ही परिवार का 49 साल का पुरुष व 26 साल का युवक, PGI में कार्यरत 46 साल की महिला, सेक्टर-43 की 63 साल की महिला, सेक्टर-39 में 26 साल की युवती, सेक्टर-45 में 35 साल का पुरुष, सेक्टर-38 वेस्ट में 56 साल की महिला, सेक्टर-52 में 32 साल की महिला पॉजिटिव मिली है। सेक्टर-28 में 24 साल का युवक, सेक्टर-35 में 54 साल का पुरुष, बुड़ैल में 40 साल का पुरुष, खुड्डा अलीशेर में 36 साल का पुरुष, सेक्टर-56 में 10 साल का बच्चा, सेक्टर-46 निवासी GMCH में कार्यरत सेक्टर-46 निवासी 34 साल का पुरुष, सेक्टर-43 का 24 साल का युवक, रामदरबार का 35 साल का पुरुष, मनीमाजरा का 29 साल का युवक, GMCH में कार्यरत तीन महिलाएं क्रमश: 32, 45 और 30 साल की महिलाएं, डढ़िया का 30 साल का युवक और सेक्टर-41 की 24 साल की युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है।

रविवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 26 हो गई है। महिला सेक्टर-32 की निवासी थी और उम्र 32 साल थी। कोरोना से अभी तक हुई मौतों में यह सबसे छोटी उम्र की महिला है। महिला की मौत घर में हुई। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला दिल की मरीज थी। इसके अलावा उसे पीलिया भी था। उसका कोरोना टेस्ट करने पर वह पॉजिटिव पाई गई।

शहर में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1515 हो गई जिनमें 585 एक्टिव केस हैं और अब तक शहर में 25 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

32 मरीजों को मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

शहर में आए दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे है। वहीं अब बड़ी संख्या में कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। रविवार को शहर के अलग-अलग अस्पतालों से कुछ 32 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिनमें कमांड हॉस्पिटल से 2 मरीज जिनमें एक 3 साल की बच्ची व 32 साल का पुरूष है जो कि सेक्टर-31 के निवासी है। वहीं सेक्टर-45 से 29 साल की महिला, सेक्टर-45 से 45 साल का पुरूष, सेक्टर-48 से 78 साल की महिला, सेक्टर-46 से 54 साल की महिला और एक 25 साल की महिला, सेक्टर-39 से 10 साल के बच्चे, सेक्टर- 19 से 67 साल के पुरूष, सेक्टर-40 से 65 साल के पुरूष, बापूधाम से 45 साल की महिला, सेक्टर-9 से 28 साल का युवक समेत कुल 32 लोगों को डिस्चार्ज कर वापिस उनके घर भेज दिया गया। हालांकि उन्हें अभी होम क्वारंटाइन रहना होगा।