आज समय में दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। जिस कारण दुनिया भर के करोड़ो की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित है जबकि अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है। भारत में भी वर्तमान सयम में कोरोना संक्रमित मरीजों का 22 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
पूरे भारत में मार्च से ही कर्फ्यू व लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद देश में कोरेाना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली गई। लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए भारत की सरकार द्वारा देश में अनलॉक की प्रक्रीया को शुरू किया गया। ताकि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ लोगों को रोजगार में आ रही परेशानी को दूर किया जा सके।
हालांकि सरकार द्वारा बार-बार लोगों को कहा गया कि हो सके तो अपने घरों में रहे और बहुत अधिक जरूरत पडऩे पर ही बाहर निकले लेकिन लोगों ने सरकार द्वारा कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों के प्रति लापरवाही बरती। जिसका नतीजा यह है कि आज देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 लाख के पार पहुंच चुका है।
तिरुपति मंदिर के 743 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
ऐसा ही एक लापरवाही का मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भी देखने को मिला जहां मंदिर में लगे कर्मचारियों में से 743 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दरअसल लंबे समय से बंद मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारों को अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान खोल दिया गया।
जिसके बाद जुलाई माह में तिरूपति मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। अब इसे सरकार की लापरवाही कही जाए या फिर मंदिर प्रशासन की या फिर अपनी व दूसरे लोगों की जान की परवाह ने करते हुए दर्शन करने आए इन 2 लाख 38 हजार श्रद्धालुओं की।
यदि मंदिर प्रशासन की माने तो उनका कहना है कि मंदिर प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। मंदिर में जो भी लोग दर्शन करने आए, वो हमारी व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट थे। सोशल डिस्टेंसिंग और साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और सिर्फ़ मंदिर स्टाफ़ में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हों, ऐसा भी नहीं है। पूरे राज्य और देश में मामले एकसाथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में सिर्फ मंदिर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जाना गल्त है।
तिरुपति बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि TTD के सभी विभागों को मिलाकर अभी तक 743 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 403 लोग ठीक होकर वापस काम से जुड़ गए हैं और 335 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10,820 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां 2,27,860 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 87,112 लोगों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 1,38,712 लोग ठीक हो चुके हैं. 2,036 लोगों की मौत हो गई है।