Home » PassengerTrain » पंचकूला पिछले 10 दिनों में दोगुना हुए कोरोना पॉजिटिव मामले

पंचकूला पिछले 10 दिनों में दोगुना हुए कोरोना पॉजिटिव मामले

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ तेज़ी से भड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलो की संख्या भड़कर दोगुनी हो गई है। जुलाई के आखिरी तक पंचकूला में 561 कोरोना पॉजिटिव मामले थे। जो की 10 दिनों में बढ़कर 1000 के पार पहुंच गया है। इसके बावजूद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलो की डबलिंग रेट में सुधार हुआ है। जिले की डबलिंग दर 9.9 से बढ़कर 19.2 दिन हो गई है।

हालांकि शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारी कर ली गई है। हॉस्पिटलों में मरीजों के लिए बेड व बिस्तर समेत उनके इलाज के लिए अन्य सुविधाओं की तैयारी कर ली गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यदि आने वाले समय में मरीजो की संख्या बढ़ भी जाती है तो उनके लिए हॉस्पिटल में लगभग 1100 बिस्तर है।

दो दिनों में किये गए 1200 टेस्ट

पंचकूला में अब COVID-19 कि आक्रामक रूप में टेस्टिंग की जा रही है। पिछले दो दिनों में पंचकूला में करीब 1200 मामलो में टेस्ट किए गए है। वही अप्रैल के पहले सप्ताह में 74 मामलों का टेस्ट किये गए थे, जो की जुलाई के अंतिम सप्ताह में बढ़कर लगभग 2,800 हो गए थे और अब अगस्त के पहले 10 दिनों में लगभग 3,800 टेस्ट किए गए है। पंचकुला में अब तक अनुमानित 23,100 टेस्ट किए जा चुके हैं।

पंचकूला में करोनो वृद्धि दर का उतार-चढ़ाव

मार्च से लेकर अब तक अगस्त माह में ही सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। इससे पहले मार्च व अपै्रल में कोरोना संक्रमित मामले मिलने शुरू हो गए है जिसके बाद मई में कोरोना मरीजों के ठीक हो जाने के बाद पंचकूला को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन जून में एक बार फिर से शहर में कोरोना के मरीजों की दर में वृद्धि होने लगी जिससे जून माह में 2.08 प्रतिशत की दर दर्ज की गई जबकि जुलाई में ये 2.82 पर पहुंच गई और अगस्त माह में पंचकूला में कोरोना वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

सोमवार को भी पंचकूला में कुल 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ आए 

पंचकूला में सोमवार को एक साथ 68 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।  पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। उन्होंने बताया कि 69 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 62 कोरोना संक्रमित मरीज़ वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के शामिल हैं।

पंचकूला के पिंजौर, कालका, नाटवाल, मौली, धर्मपुर, बलौटी, चिकन, हंगोली, पंचकूला सेक्टर 2, 9, 10 ,12, 14, 15, 18, 20, 21, 25, 27, MDC सेक्टर 5 और MDC सेक्टर 6 से हैं। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।