चण्डीगढ़। मंगलवार को शहर से 11 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज हुए इन मरीजों में कुछ हॉस्पिटल में एडमिट थे तो कुछ सूद धर्मशाला में वहीं कुछ मरीजों को हॉम आइशोलेशन में भी रखा गया था। जहां से अब उन्हें डिस्चार्ज मिल चुका है।
डिस्चार्ज हुए इन मरीजों में सेक्टर-18 के रहने वाली 48 साल की महिला, हल्लो माजरा के 28 साल का पुरूष, सेक्टर-15 का 34 साल का पुरूष, सेक्टर-22 की 50 साल की महिला, सेक्टर-26 की 24 साल की महिला, सेक्टर-29 का 30 पुरूष, सेक्टर-26 का 36 साल का पुरूष, सेक्टर-22 की 32 साल की महिला, रामदरबार का 28 साल का पुरूष, धनास की 50 साल की महिला, सेक्टर-10 की 27 साल की महिला शामिल है। हालांकि इनमें से जो मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए है उन्हें कुछ दिन होम क्वारंटाइन में ही रहना होगा।
मंगलवार को कोरोना से शहर में एक और मौत हो गई है। सेक्टर-43 में रहने वाली 81 साल की महिला की मौत हो गई। ये बुजुर्ग महिला हार्ट की मरीज थी। ये महिला PGI में हार्ट की बीमारी के इलाज के लिए एडमिट की गई थी लेकिन सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद उनकी मंगलवार को मौत हो गई। कोरोना से होने वाली चंडीगढ़ में यह 26वीं मौत थी।
75 नए कोरोना संक्रमित मामले आए सामने
75 नए केस आने के बाद चंडीगढ़ में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 1670 हो गई। जिसमें सक्रिय केस 628 हैं। जबकि 1015 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। 75 में से 47 केस आरटी-पीसीआर टेस्ट और 28 रैपिड एंटीजन टेस्ट से पॉजिटिव आए। जो संक्रमित आए हैं, उनमें जीएमसीएच-32 के कई स्टाफ मेंबर भी शामिल हैं।
पॉजिटिव पाए गए कोरोना मरीजों में सेक्टर-11 का 27 साल का युवक है, सेक्टर-48 का 27 साल का युवक है इनके परिवार में 3 फैमिली मेंम्बर्स है, सेक्टर-41 में 30 साल की महिला , सेक्टर-42 में 26 साल की महिला व 50 वर्षीय पुरूष है इनके परिवार से ही इनमें कोरोना संक्रमण फैला है। सेक्टर-35 का 35 साल का पुरूष, बुडै़ल का 30 साल का पुरूष व इनके समेत कुछ 75 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।