Home » Lifestyle » संजय दत्त को हुआ स्टेज-3 का लंग कैंसर

संजय दत्त को हुआ स्टेज-3 का लंग कैंसर

बॉलीबुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त को स्टेज 3 लंग कैंसर डायगनोज हुआ है। मंगलवार रात को संजय दत्त की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उनके करीबी दोस्त द्वारा इस बात की जानकारी उनके फैन्स को दी गई। इस खबर को सुनते ही संजय दत्त के फैंस में उदासी छा गई।

दरअसल 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के साथ सीने में दर्द की महसूस हुआ तो वह अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना के साथ-साथ फुल बॉडी चैक अप करवाया था। जिसके बाद 11 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव पाई गई थी लेकिन उन्हें लंग कैंसर बीमारी पाई गई।

जिसके बाद उन्होनें अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि ” हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय के लिए काम (फिल्मों) से दूर रहूंगा. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करता हूं कि वो मेरी फिक्र न करें और (मेरे स्वास्थ्य के बारे में) बेवजह के अनुमान लगाने से बचें। आपके प्यार और दुआओं की मदद से मैं जल्द ही वापस लौटूंगा। ”

संजय की पत्नी मान्यता ने भी इसके बाद  एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने संजू के फैन्स से दुआएं करने की अपील की है। हालांकि इस स्टेटमेंट में उन्होंने खुलकर बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन संजय दत्त को एक फाइटर बताया है।

मान्यता ने लिखा है, ‘मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें।’ सूत्रों की माने तो संजय दत्त अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके है।