Home » PassengerTrain » बुधवार को चण्डीगढ़ में 8 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, 81 नए मामले आए सामने

बुधवार को चण्डीगढ़ में 8 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, 81 नए मामले आए सामने

चण्डीगढ़। कोरोना मरीजों की संख्या शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को भी 81 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में हल्लोमाजरा में सामने आये संक्रमित के परिवार में 13 और 10 महीने  के दो बच्चे संक्रमित पाये गये। रामदरबार में परिवार कह 3 महिलाएं और पुरुष संक्रमित पाए गए।

PGI निवासी 28 साल की महिला, सेक्टर 29 निवासी इंटेलिजेंस विभाग का कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद परिवार में 62 साल के बुजुर्ग, मनीमाजरा स्थित BSNL की संक्रमित कर्मचारी के घर में 43 वर्षीय महिला, GMCH-32 के 32 वर्षीय कर्मचारी, सेक्टर 20, 47, डड्डूमाजरा, सेक्टर 15, बुड़ैल में परिवार की तीन महिलाएं, सेक्टर 45, PGI में एक एक संक्रमित, सेक्टर 44, 49, 5, रामदरबार, 35, 30 मनीमाजरा, मौली जागरां, सेक्टर 21, रायपुर खुर्द, सेक्टर 20, 32, 19, 16, 45, 21, 28, 44, मनीमाजरा में संक्रमित पाए गए। सेक्टर 15 में परिवार में 4 पुरुष, सेक्टर 37, 7, 27 और सेक्टर 20 में संक्रमित पाए गए। डड्डूमाजरा में परिवार में 2, सेक्टर 21 और 43 में 2 पुरुष संक्रमित मिले।

8 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

शहर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है लेकिन राहत की बात यह है कि अब प्रतिदिन शहर के अलग-अगल अस्पतालों से कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।
बुधवार को 8 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिनमें सेक्टर-26 के 24 साल का युवक व 27 साल की युवती, बुडै़ल के 29 साल के युवक व 26 साल का युवक, सेक्टर-38 वेस्ट के 34 साल के पुरूष, सेक्टर-52 के 25 व 26 साल के युवक और धनास के 35 साल के युवक को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल चुका है।

चण्डीगढ़ के अस्पतालों में अब कुल 1751 पॉजिटिव केस पाए जा चुके है। वहीं 3 सैम्पल रिजेक्ट किए गए है। जिनमें से 700 केस एक्टिव है। जबकि 1023 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है। कोरोना से अब तक शहर के 26 लोगों की मौत हो चुकी है।