दो दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है। गलियों में कहीं पानी भरा है तो कहीं कीचड़ ने लोगों का रास्ता रोक दिया है। एक ओर जहां शहर के लोग परेशान हैं तो वहीँ दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों का और भी अधिक बुरा हाल है। बारिश से परेशान लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है।
लगातार हो रही बरसात के बाद जिले में रोड गालिया चोक हो गई है। बारिश का पानी सड़को पर भर गया है। ज्यादातर गलियां में कीचड़ जमा हो गया है। हालत यह है कि लोगों को अपने घरों से निकलने में दिक्कत होने लगी। सड़कों में खड़े इतने है किहर समय हादसे का डर बना रहता है। हाल ही में प्रशासन द्वारा करोडो रुपए लगा कर सड़को न नवीनी कारन किया गया था। बावजूद उसके शहर में सड़को कि हालत खस्ता हो गयी है। जिसमे हलकी सी बारिश के बाद भी पानी खड़ा हो जाता है।
ग्रामीण इलाकों के तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है। गांव की सड़कों व गलियों में कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। तालाबों किनारे बनीं सड़क व गलियां बरसात के पानी से लबालब हो गई है। आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घरों में भी पानी भर गया है। इन ग्रामीणों को आवागमन भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों के सामने दिक्कत ही दिक्कत है लेकिन स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।