Home » Others » चण्डीगढ़ के सेक्टर-45 में बना तेरा ही तेरा मिशन हॉस्पिटल , फ्री में होगा इलाज़

चण्डीगढ़ के सेक्टर-45 में बना तेरा ही तेरा मिशन हॉस्पिटल , फ्री में होगा इलाज़

चण्डीगढ़। वीरवार को सेक्टर-45 में एक नए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। इस हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडक, किडनी, डिप्रशन, डायबिटीस, यूरोलॉजी व गाइनी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस हॉस्पिटल को सेक्टर-18 में स्थित गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल द्वारा बनवाया गया है।

सेक्टर-45 में बने इस हॉस्पिटल को एक मिशन के तहत बनाया गया है। मिशन के अनुसार इस हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को बिल्कुल फ्री में इलाज किया जाएगा। इस हॉस्पिटल का नाम ही ‘तेरा ही तेरा मिशन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल’ रखा गया है।

PGI के डॉक्टर यहां फ्री में करेंगें मरीजों का इलाज

इस हॉस्पिटल में PGI के डॉक्टर्स व विशेषज्ञ फ्री में मरीजों की जांच करेंगें। इसके लिए PGI में डॉक्टर रह चुके डॉ. अशोक अग्रवाल डायबिटीज व किडनी के मरीजों की जांच करेंगें। PGI के ही डॉ एसएस गिल ऑर्थोपेडिक का इलाज करेंगें। कार्डियोलॉजी के मरीजों का इलाज गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. करणदीप सिंह स्याल करेंगे। गाइनी के मरीजों का इलाज डॉ. हरप्रीत कौर करेंगी, उन्हें इस फील्ड में लंबा अनुभव है। PGI में पै्रक्टिस कर चुके डॉ. रंधावा यूरोलॉजी का इलाज के लिए इस हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे। साथ ही डिप्रेशन कंसल्टेंट के रूप में GMCH-32 की डॉ परमलीन कौर हॉस्पिटल में कमान संभालेंगी।

यहां मरीजों की किसी भी तरह की बिमारी की दवाई चाहे कितनी भी महंगी क्यों न हो केवल 13 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी। इस हॉस्पिटल में सिर्फ 113 रूपये में अल्ट्रासाउंड किया जाएगा, वहीं सिटी स्कैन के लिए मात्र 313 रूपये ही वसूल किए जाएंगे।

डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाई के लिए मरीजों के इधर-उधर धक्के न खाने पड़े इसलिए हॉस्पिटल में ही तेरा ही तेरा मेडिकोज बनाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा लिखी हर दवाई उपलब्ध कराई जाएगी।