Home » Others » 15 अगस्त को बंद रहेंगे चण्डीगढ़ के ये रास्ते

15 अगस्त को बंद रहेंगे चण्डीगढ़ के ये रास्ते

चण्डीगढ़। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शहर के कुछ रास्तों पर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी। सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस व अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए शहर की पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए है।

जिसके चलते शहर के कुछ रास्तों पर लोगों व वाहनों की आवाहाजी पर कुछ समय की लिए रोक लगाई जाएगी। इन रास्तों से केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले VIP वाहनों को ही गुजरने दिया जाएगा। VIP व सीनियर अधिकारियों की एंट्री के लिए सेक्टर16/17/22/23  के रास्ते को खुला रखा जाएगा लेकिन इन रास्तों से केवल वहीं वाहन गुजरने की परमिशन होगी जिनके वाहनों पर पार्किंग स्टीकर होगा।

साथ ही सेक्टर-17 के सामने बनी सेक्टर-22 की मार्केट में स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक सभी दुकानों व शॉरूम के आगे कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। दुकानों की पार्किंग को पूरी तरह से खाली रखा जाएगा।

साथ ही लॉयन रेस्टोरेंट सेक्टर-17 की लाइट प्वाइंट का रास्ता बंद रखा जाएगा, सेक्टर-16/17/22/23 के चौक से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप उद्योग पथ से सेक्टर-22 ए मार्किट के रास्ते को भी बंद रखा जाएगा, सेक्टर-17 पुरानी जिला अदालत, शिवालिक होटल की ओर जाने वाले सड़क बंद रहेगी, 15 अगस्त को सेक्टर-17 के बस स्टैंड में अस्थाई रूप से शिफ्ट की गई मंडी भी पूरी तरह से बंद रहेगी। ताकि लोगों की आवाजाही को कंट्रोल किया जा सके।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए एंट्री यहां से होगाी

सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 8:30 बजे तक ही एंट्री मिल सकेगी। गेट नंबर 2,3 व 4 से परेड ग्राउंड में क्रार्यकर्म में एंट्री के लिए परमिशन दी जाएगी और ISBT की तरफ से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाहर भेजा जाएगा।  वहीं VIP व गेस्ट की एंट्री सेक्टर-22 के सामने गेट नंबर 3,4 और 5 से होगी।