पुरे देश में आज आज़ादी का जश्न सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए धूम धाम से मनाया गया। पंचकूला में भी इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 74वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण से पहले सैक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारी व पंचकूला जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
परेड करते वक्त चक्कर खाकर गिरे 7 पुलिस के जवान
स्वतंत्रता दिवस पर चल रहे समारोह में दौरान 7 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। तीखी तेज़ पड़ती धुप में गर्मी के कारण पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। मार्चपास्ट से पहले ही एक महिला जवान सहित 7 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। जिन्हे स्ट्रेचर के द्वारा परेड ग्राउंड से अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।