पंजाब। राज्य में अब सरकारी स्कूल के छात्रों को पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक बिल्कुल मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी। यानि अब 12वीं के छात्रों के लिए फीस माफ कर दी गई है। इस फैलसे पर सूबे के राज्यपाल द्वारा मुहर लगाकर इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
ये फैसला इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। यानि ये नोटिफिकेशन अकादमिक सेशन 2020-21 से ही लागू मानी जाएगी। हालांकि इससे पहले ये सुविधा सिर्फ लड़कियों के लिए थी लेकिन अब सरकार द्वारा लडक़ों की फीस भी माफ कर दी गई है। पंजाब सरकार के इस फैसले से स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रोंं व उनके पेरेंट्स को काफी राहत मिली है।
इस समय पंजाब में करीब 19,166 सरकारी स्कूल है। जिनमें करीब साढ़े 23 लाख बच्चे पढ़ते है। पंजाब में अक्सर गरीब परिवारों के बच्चे फीस न भर पाने के कारण अक्सर 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे लेकिन अब शिक्षा मुफ्त होने के बाद छात्रों को स्कूल नहीं छोडऩा पड़ेगा।
बच्चों से किसी प्रकार की ट्यूशन फीस या कोई दूसरा शुल्क नहीं लिया जाएगा। सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताबें और अन्य पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है। बता दें, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने बजट 2020 में 12वीं तक सभी छात्रों की फीस माफी और प्राथमिक स्कूलों में फ्री टांसपोर्टेशन देने का एलान किया था।
जिसे अब मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए फ्री स्मार्ट फोन देने का अभियान भी शुरू किया था। अब तक पंजाब के कई छात्रों को स्मार्ट फोन बांटे जा चुके है, स्मार्ट फोन बांटने का कार्यक्रम अभी भी जारी है। कुछ ही दिनों में सभी छात्रों तक स्मार्ट फोन पहुंचा दिए जाएंगे। ताकि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई इस मुश्किल घड़ी में बच्चों की पढ़ाई पर कोई नाकारात्मक असर नहीं पड़ सके।